आबकारी विभाग का सिपाही बेच रहा था अवैध शराब, पुलिस ने दबोचे 8784 पव्वे
सालों से कोटा के आबकारी विभाग में तैनात है शराब तस्करी का आरोपी सिपाही

कोटा. आबकारी विभाग में सालों से तैनात सिपाही सुरेंद्र कुमार को कोटा पुलिस ने अवैध शराब के जखीरे के साथ धर दबोचा। कोटा पुलिस ने अवैध शराब बेच रहे सिपाही के कब्जे से देशी शराब के 8784 पव्वे बरामद किए हैं। सुरेंद्र कुन्हाड़ी इलाके में किराए का मकान लेकर अवैध शराब का धंधा चला रहा था। जिसे कुन्हाड़ी पुलिस ने रंगे हाथ धर दबोचा।
यह भी पढ़ेंः सनकी हत्याराः बुजुर्ग को कुल्हाड़ी से काट डाला, खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा थाने
ठेके की आड़ में बेच रहा था अवैध शराब
कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि नाइट कर्फ्यू के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए वह बुधवार रात इलाके में गश्त कर रहे थे। रात करीब 10 बजे मुखबिर ने कुन्हाड़ी में अवैध शराब बेचने की सूचना दी। सूचना मिलते ही जाप्ता रजत सिटी के सामने खुले शराब के ठेके पर पहुंच गया, लेकिन देशी और अंग्रेजी शराब के ठेके बंद मिले। तफ्तीश करने पर पता चला कि ठेके के पास ही एक घर से शराब की अवैध खरीद-फरोख्त हो रही थी। जाप्ते ने जब उसके घर को घेरा तो वहां शराब खरीद रहे दो लोग पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए। इससे शक और पुख्ता हो गया। संदिग्ध घर के दरवाजे पर पहुंचे तो वहां सुरेंद्र नाम का युवक खड़ा मिला। जिसके पास से देशी शराब के 48 पव्वे मिले।
यह भी पढ़ेंः नई गाइड लाइनः राजस्थान में लॉक डाउन जैसी सख्ती, लेकिन चुनाव के बाद
किराए के मकान में मिला जखीरा
कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि सुरेंद्र से पूछताछ करने पर पता चला कि वह आबकारी विभाग में सिपाही है और जिस घर के बाहर वह खड़ा था, वह उसने किराए पर ले रखा है। संदेह होने पर सुरेंद्र के घर की तलाशी लेने के लिए घुसे तो जाप्ते के होश ही उड़ गए। किराए के घर को सुरेंद्र ने शराब का गोदाम बना रखा था। उसके घर से 183 कार्टून में भरे देशी शराब के 8784 पव्वे बरामद किए।
यह भी पढ़ेंः COVID-19: कोरोना वायरस पर नहीं हो रहा वैक्सीन का असर, बड़ी मुसीबत में फंसी पूरी दुनिया
पूछताछ में जुटी पुलिस
कुन्हाड़ी पुलिस ने अवैध शराब बेचने के आरोप में आबकारी विभाग के सिपाही सुरेंद्र कुमार (47) को गिरफ्तार कर लिया है। सुरेंद्र अलवर के शाहजहांपुर का रहने वाला है और लंबे समय से कोटा के आबकारी विभाग में तैनात है। इतना ही नहीं पूछताछ में पता चला है कि वह लंबे समय से कुन्हाड़ी इलाके में किराए पर लिए मकान से अवैध शराब बेचने का धंधा कर रहा था। फिलहाल एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है कि शराब का इतना पड़ा जखीरा वह कहां से लाया और अवैध शराब बेचने वालों के नेटवर्क में कौन कौन लोग शामिल हैं।