एमबीएस हॉस्पीटल में फिर चले चाकू, इस बार “साली” बनी खून-खराबे की वजह
हाड़ौती संभाग के सबसे बड़े हॉस्पीटल में दिन दहाड़े गार्ड पर वहीं के कर्मचारी ने करवाया जानलेवा हमला
- एमबीएस हॉस्पीटल के पोस्टमार्टम रूम में काम करने वाले कर्मचारी पर हमले का आरोप
- जख्मी गार्ड ने दर्ज कराई रिपोर्ट, चाकू और डंडों से आधा दर्जन लोगों ने किया जानलेवा हमला
TISMedia@Kota हाड़ौती के सबसे बड़े अस्पताल एमबीएस हॉस्पीटल में चाकूबाजी इतनी आम हो चली है कि अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मी तक सुरक्षित नहीं रह गया। शनिवार दोपहर को हॉस्पीटल में कार्यरत सुरक्षा गार्ड सूरज पर यहीं के पोस्टमार्टम रूम में तैनात कर्मचारी बंटी ने आधा दर्जन बदमाशों के साथ चाकू और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। चाकू लगने से सूरज घायल हो गया। घटना के पीछे “साली” को वजह बताया जा रहा है।
Read More: RSLDC का मैनेजर 5 लाख की घूस लेते दबोचा, IAS नीरज पवन और प्रदीप गवंडे का मोबाइल जब्त
एमबीएस हॉस्पीटल का सिक्योरिटी गार्ड सूरज शनिवार को हॉस्पीटल के नर्सिंग कॉलेज में ड्यूटी दे रहा था। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे एक युवक उसे बुलाने के लिए आया। सूरज जैसे ही नर्सिंग कॉलेज से बाहर आया उसे करीब आधा दर्जन युवकों ने घेर लिया और चाकू व डंडों से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से सूरज हड़बड़ा कर सड़क पर गिर गया। खुद को बचाने की तमाम कोशिशों के बावजूद उसके कान, पेट और जांघ सहित कई जगह चाकू लग गए। जिससे वह घायल हो गया।
Read More: BJP: उत्तराखंड और कर्नाटक के बाद अब गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से छीनी कुर्सी
मचा हड़कंप
कोटा में सुरक्षा के लिहाज से नर्सिंग कॉलेज शहर के बेहद संवेदनशील इलाके में स्थित है। नर्सिंग कॉलेज के सामने सेना भर्ती और पूर्व सैनिक सहायता बोर्ड जैसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील कार्यालय हैं। ऐसी जगह पर दिन दहाड़े चाकूबाजी होने की खबर लगते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही नयापुरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर भाग निकले। पुलिस ने घायल सूरज को एमबीएस हॉस्पीटल में भर्ती करवाया है।
Read More: बलि का बकराः जो पार्षदी का चुनाव तक नहीं जीत सका, भाजपा ने उसे ममता के मुकाबले में उतारा
“साली” बनी वजह!
पुलिस के मुताबिक एमबीएस का सुरक्षा गार्ड सूरज वाल्मीकि नयापुरा स्थित इस्माइल चौक का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि करीब आधा दर्जन लोगों ने उस पर अचानक हमला कर दिया। जिनमें से वह सिर्फ एक ही व्यक्ति को जानता है। सूरज ने जिस शख्स की शिनाख्त की वह भी एमबीएस हॉस्पीटल के पोस्टमार्टम रूम में कार्यरत बंटी बताया जाता है। पुलिस के मुताबिक बंटी सूरज की साली को लेकर फरार हो गया था। बंटी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया था। इसी मामले को लेकर कुछ दिन पहले सूरज और बंटी के बीच कहा सुनी भी हो गई थी। सूरज का आरोप है कि इसी मामले को लेकर बंटी उससे खासी खुन्नस मानने लगा और शनिवार को हमला करवा दिया।