यात्रीगण कृपया ध्यान दें, यहां जाना है तो 72 घंटे पहले कराना होगा कोरोना टेस्ट

कोटा. देश में बढ़ते कोरोना के मामले सभी रिकॉर्ड तोड़ रहे इस बीच कई राज्यों ने कड़े फेसले लेना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि अब राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई रोज्यों ने आने वाले योत्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। खास तौर से जो हवाई यात्रा कर रहे है। चलिए आप को बताते है कि और किन-किन रोज्यों में आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट अनिवार्य है।

राजस्थान
राजस्थान सरकार ने बढ़ते कोरोना के मामलों को मद्देनजर रखते हुए राज्य में प्रवेश करने वाले सभी लोगों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है।

मध्यप्रदेश
महाराष्ट्र से आ रहे लोगों के लिए मध्यप्रदेश में थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दी है। राज्य के गृह विभाग ने 22 फरवरी 2021 को जारी एक आदेश के तहत इंदौर, बैतूल, सिवनी, बालाघाट, खंडवा, बुरहानपुर, भौपाल, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, बड़वानी, खरगोन, अलीराजपुर और महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिला में अधिकारियों को निगरानी रखने को कहा गया है।

READ MORE: कोरोना ने मचाई हाहाकार, लगभग 1.70 लाख गंवा चुके है जान

महाराष्ट्र
दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, गोवा, गुजरात और केरल से महाराष्ट्र जाने वाले सभी लोगों को आरटी-पीसीआर की निगेटिव रोपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। यह सभी यात्रियों पर लागू कर दिया है। हवाई यात्रा करने के लिए 72 घंटे पहले की रिपोर्ट लाना अनिवार्य है।

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि 16 अप्रैल से प्रदेश में हाई लोड वाले सात राज्य- माहाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब, गुजरात और राजस्थान से आने वाले सभी यात्रियों को 72 घंटे पहले की आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाने की सलाह दी गई है।

उत्तराखंड
महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से आने वाले योत्रियों का उत्तराखंड सरकार ने कोरोना परीक्षण अनिवार्य कर दिया गया है। देहरादून के जिलाधिकारी ने बताया, “महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोविड -19 मामलों के बढ़ने के कारण, इन राज्यों के यात्रियों को राज्य की सीमाओं, रेलवे स्टेशनों और देहरादून हवाईअड्डे पर उत्तराखंड आगमन पर परीक्षण से गुजरना पड़ेगा।”

केरल
केरल में महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगाटिव लाना अनिवार्य है। यह सभी तरह की यात्रा के लिए लागू है। हवाई यात्रा करने वालों को उड़ान के 72 घंटे पहले की निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी।

READ MORE: लॉकडाउन की आशंका के बीच यू.पी. में बंद हुए स्कूल, कॉलेज

मणिपुर
महाराष्ट्र और केरल से मणिपुर आने वालों को कोरोना परीक्षण कराना अनिवार्य है। यह हवाई मार्ग से आने वाले सभी यात्रियों के लिए 24 फरवरी से लागू है।

असम
असम सरकार के आदेशानुसार राज्य में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों के लिए स्वैब या एंटीजन टेस्ट कराना अनिवार्य है।

जम्मू-कश्मीर
श्रीनगर आन वाले सभी राज्यों के लोगों के लिए निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। त्रिपुरा, मिजोरम और मेघालय जैसे राज्यों में योत्रियों का निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट आवश्यक है।

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है और यह रिपोर्ट 72 घंटे  पहले की होनी चाहिए। अधिकारियों को हवाई अड्डों पर यात्रियों के लिए विशेष रूप से मुंबई और दिल्ली से आ रहे यात्रियों के लिए कोरोना स्क्रीनिंग से संबंधित एसओपी के कड़ाई से पालन करने के आदेश मिले है। साथ ही मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और केंद्र शासित प्रदेश से छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों का रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और राज्यों की सीमा पर टेस्ट किए जाने चाहिए।

READ MORE: कोरोनाः राजस्थान में हुए हालात बेकाबू, प्रदेश में 5105 तो कोटा में मिले रिकॉर्ड 632 नए पॉजिटिव

गुजरात
गुजरात में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने महाराष्ट्र सहित अन्य पड़ोसी राज्यों से सड़को के माध्यम से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए सीमा चौंकियों की स्थापना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!