#COVID_Vaccination: आते ही हो गई खत्म, 4 दिन बाद जैसे-तैसे मिली थी खेप
TISMedia@कोटा. शहर में 4 दिन बाद वैक्सीन की खेप पहुंचने पर आज सेंटर पर वैक्सीनेशन शुरू की गई। वैक्सीनेशन लगवाने के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिली। लोग सुबह से ही वैक्सीनेशन साइट पर अपना टीकाकरण करवाने लाइन में लगे रहे। कई साइट्स पर दोपहर तक वैक्सीन खत्म भी हो गई। जिसके कारण कई साइट्स पर हंगामे के हालात बन गए। लोगों की नाराजगी और निराशा आक्रोश में बदल गई जिसे पुलिस को आकर संभालना पड़ा।
READ MORE: Uttarakhand Politics: पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के 11वें सीएम, आज शाम छह बजे लेंगे शपथ
पीजी कॉलेज में हंगामा
पीजी नर्सिंग कॉलेज में भीड़ ज्यादा होने के कारण वैक्सीन कम पड़ गई। जिसके चलते हंगामा हो गया। वैक्सीन खत्म होने पर लोगों की नाराजगी इतनी बढ़ गई कि हंगामे में गेट का कांच टूट गया। हंगामे के चलते पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भीड़ को संभाला। और समझाइश कर मामले को शांत करवाया। प्रशासन ने मामले की शिकायत थाने में दी।
READ MORE: थाने की नाक के नीचे से चुरा ले गए केश समेत डेढ़ लाख का माल, छत की प्लास्टिक शीट खोलकर घुसे अंदर
पुलिस पहरे में हुई वैक्सीनेशन
जानकारी के लिए बता दें कि देर रात ही जिले को 16 हजार 140 डोज की सप्लाई की गई थी। आज चिकित्सा विभाग की ओर से 67 वैक्सीनेशन साइट आयोजित करवाई गई। वैक्सीनेशन लगवाने के लिए 4 दिन से इंतजार कर रहे लोगों को जब वैक्सीनेशन की सूचना मिली तो सेंटर्स पर भीड़ लग गई। छावनी, कुन्हाड़ी, उधोग नगर, डीसीएम, तलवंडी, भीमगंजमंडी के सेंटर पर बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ देखने को मिली। लोग वैक्सीनेशन की जल्द-बाजी में सोशल डिस्टेंसिंग तक का पालन नहीं कर रहे थे। वैक्सीन की डोज खत्म होने पर लोग विरोध करने लगे। जिसे संभालने के लिए पुलिस को मैदान में उतरना पड़ा। पुलिस के पहरे में वैक्सीनेशन की गई।