साइबर ठगी का प्रयास: फेसबुक पर इटावा डीएसपी की फर्जी आईडी बनाकर, 3 अलग-अलग लोगों से की 50 हजार की डिमांड
TISMedia@कोटा. ऑनलाइन ठगी के मामले आए दिन सामने आने लगे है। बढ़ते मामलो के साथ ऑनलाइन ठगी करने के लिए बदमाश आए दिन नए नए हथकंडे अपना रहे है। एक तरफ आम जनता कोरोना महामारी से जूझ रही दूसरी तरफ आर्थिक तंगी। ऐसे में साइबर ठग अपनी चालबाजियों से बाज नहीं आ रहे। इस बार तो साइबर ठग ने पुलिस अधिकारी तक को निशाना बना लिया। जिले में ऑनलाइन ठगी के प्रयास का ताजा मामला सामने आया है। इस बार साइबर ठग ने इटावा डीएसपी की ही फर्जी फेसबुक आईडी बना ली। बदमाश ठग मैसेंजर के जरिए उनके परिचितों से पैसे की मांग कर रहा था। मामले का पता चलते डीएसपी ने फेसबुक से शिकायत कर फर्जी अकाउंट डिलीट करवाया। साथ ही साइबर पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज करवाई।
READ MORE: भीषण सड़क हादसा: टोल प्लाजा के पास बजरी से भरे ट्रेलर ने मारी सीमेंट बुलकर को टक्कर, 4 घायल
ऐसे किया सायबर ठगी का प्रयास
दरअसल, डीएसपी विजय शंकर शर्मा को मामले का पता तब चला जब उनके पास एक परिचित ने फोन कर पैसे की जरूरत के बारे में पूछा। तो उन्होंने ऐसी किसी जरूरत से इंकार कर दिया। उन्हें ठगी के प्रयास का शक हुआ तो उन्होंने परिचित से फर्जी आईडी का लिंक मांगा। लिंक ओपन कर के देखने पर उनके होश उड़ गए। डीएसपी विजय शंकर शर्मा ने जानकारी दी कि ठग ने उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मैसेंजर के जरिए तीन अलग-अलग लोगों से 15, 10, 25 हजार रुपए की मांग की। ठग ने काम होने पर लौटाने की बात कह कर पैसे की डिमांड की। एक परिचित ने तो दुकान पर आकर पैसा ले जाने की बात कही, जिसपर साइबर ठग ने गंदी भाषा का प्रयोग किया।
डीएसपी विजय शंकर ने लोगों से ऑनलाइन ठगी से सावधान रहने की अपील की। डीएसपी ने मामले की शिकायत सायबर पोर्टल पर दर्ज करवाई है, साथ ही पुलिस की सायबर टीम भी मामले की जांच कर रही है।