अवैध शराब के कारोबार को लेकर दो गुटों में हुआ टकराव, तीन लोगों को मारे चाकू
TISMedia@कोटा. शहर में वारदातों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। बदमाश बेखौफ चाकूबाजी, फायरिंग, चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे है। हाल्या वाक्या जिले के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के नांता और बरड़ा बस्ती का सामने आया है जहां रविवार देर रात 11 बजे के करीब दो पक्षों में अवैध शराब को लेकर खूनी टकराव हो गया। जिसमें तीन युवकों के साथ चाकू, सरियों और धारदार हथियारों से मारपीट की। तीनों गंभीर घायल हो गए। तीनों को देर रात एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, इनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलने पर डीएसपी समेत उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की गई है।
READ MORE: #IndiaFightCovid: नए पॉजिटिव का आंकड़ा 88 दिनों के बाद सबसे कम, 1422 मरीजों की मौत
एक युवक की हालत नाजुक
बता दें घायल हुए युवकों का नाम मनोज बप्पा, गोलू और दीपक बताया जा रहा है। नांता और बरड़ा बस्ती में देर रात रविवार को तीनों युवकों से दूसरे पक्ष के युवकों ने मारपीट की और चाकू मारे। चाकूबाजी के दौरान तीनों युवक घायल हो गए। वहीं मनोज की हालत नाजुक बताई जा रही है। एक युवक के सिर पर भी गंभीर चोट के निशान है। अवैध शराब का कारोबार टकराव का कारण बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि झगड़ा शराब की ब्रांच खोलने अथवा अवैध शराब के कारोबार के चलते हुआ है। हालांकि पुलिस का कहना है कि युवकों से पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का पता चल पाएगा।