एक चिंगारी ने चंद पलों में खाक कर दी लाखों की फसल
कोटा. कोटा जिले के काला तालाब गांव में गुरुवार दोपहर को भीषण आगजनी की घटना हो गई। यहां गेहूं की फसल की कटाई कर रही हार्वेस्टिंग मशीन से निकली चिंगारी ने पूरे खेत को तबाह कर दिया। चंद पलों में ही खून-पसीने से सींची फसल राख में तब्दील हो गई। किसानों ने नगर निगम व पुलिस को घटना की सूचना दी। लेकिन, आग बुझाने तक एक भी दमकल नहीं पहुंची।
Read More : राजस्थान में कोरोना बेकाबू : कोटा के 2 इलाकों में लगा कर्फ्यू
जानकारी के अनुसार किसान गिरिराज नागर के खेत में हार्वेस्टिंग मशीन गेहूं की फसल की कटाई कर रही थी। तभी अचानक उठी चिंगारी तेज हवा से भड़क उठी और देखते ही देखते पूरा एक बीद्या खेत आग की चपेट में आ गया। भाजपा नेता हुसैन देशवाली ने बताया कि आगजनी सूचना नगर निगम के अग्निशमन केन्द्र व पुलिस को दी, लेकिन दमकल नहीं पहुंची। इसके बाद कोटा उत्तर निगम के आयुक्त को सूचना देकर दमकल भेजने का आग्रह किया, इसके बावजूद दमकल नहीं पहुंची।
Read More : अब यहां सिर्फ बिजली के इंजन से दौड़ेगी रेल, देखिए, देश का अनूठा रिकॉर्ड
इस दौरान किसानों ने अपने स्तर पर ही मिट्टी डालकर आग बुझाई। उधर, सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र गौतम ने बताया कि आग की सूचना पर तत्काल दकमल रवाना कर दी गई थी, लेकिन रास्ते में पहुंचने पर दोबारा फोन आया कि आग को बुझा दिया गया है। इस कारण दमकल को वापस मंगवा लिया था। आग लगने का कारण संभवत: मशीन के पत्थर से टकराने से चिंगारी निकलने के कारण लगी है।