व्यापारी पर दिनदहाड़े फायरिंग का मामला: एक और आरोपी गिरफ्तार, एक पिस्टल और एक कारतूस बरामद
TISMedia@कोटा. शहर के गुमानपुरा थाना क्षेत्र में छावनी फल-सब्जी मंडी में दिनदहाड़े व्यापारी पर फायरिंग की वारदात में पुलिस ने एक और आरोपि को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार 4 आरिपियों की निशानदेही से 5वें आरोपी रवि मेहरा (22) को मोडक स्टेशन से गिरफ्त में लिया है। पुलिस ने रवि के पास से एक पिस्टल और एक कारतूस भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार रवि मेहरा दूसरी बाइक पर था। फायरिंग के बाद वह भागकर अपने साथी के पास आया और साथी के हाथ से उसने पिस्टल ले ली थी।
बता दें कि इसके पहले पुलिस ने बारां के छबड़ा कस्बे के गुगोर अमेठीयो से 4 आरोपियों को पकड़ा था। मामले के मुख्य आरोपी इमरान उर्फ कालिया ने व्यापारी से पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए फायरिंग की वारदात का प्लान बनाया था। उसने अपने 6 साथियों को वारदात को अंजाम देने फल सब्जी मंडी भेजा था। दरअसल, किराया भाड़ा विवाद को लेकर इमरान व व्यापारी कैलाश मीणा के बीच 6 साल पहले मरापीट हुई थी। जिसमें इमरान का हाथ टूट गया था। इसके बाद से ही इमरान बदला लेने की फिराक में था। बता दें कि अब तक पुलिस इमरान, सोहेल खान, इनायत हुसैन, दानिश उर्फ डोरेमॉन और रवि मेहरा को गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल दो आरोपी अभी भी फरार है।