कोटा में बड़ा हादसा: दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर पलटी मालगाड़ी
कोटा. दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर बुधवार को दरा स्टेशन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे में हड़कम्प मच गया। मालगाड़ी के पलटने से यातायात बाधित हो गया। सूचना पर कोटा से दुर्घटना राहत ट्रेन मौके पर पहुंची। जिसके बाद ट्रैक को सुचारू किया जा सका। दुर्घटना से आधा दर्जन से ज्यादा गाडिय़ां प्रभावित हुई है। इस मामले में रेल प्रशासन ने जांच के आदेश भी जारी कर दिए है।
Read More : मौज-मस्ती पड़ी भारी, कोटा पुलिस ने 64 लोगों को किया क्वारंटाइन
रेलवे अधिकारियों के अनुसार दरा स्टेशन पर मंगलवार को एक मालगाड़ी से गिट्टी खाली हुई थी। इसके बाद मालगाड़ी को यार्ड में खड़ा कर दिया गया था। सुबह करीब 9 बजे यार्ड से मालगाड़ी को निकाला जा रहा था, तभी अचानक पॉइंट पर मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। हादसे के बाद अपलाइन दिल्ली से मुंबई जाने वाली ट्रैक पर यातायात ठप हो गया। हांलाकि मुंबई से दिल्ली जाने वाली डाउन लाइन पर रेल यातायात सुचारू है। हादसे के बाद दुर्घटना राहत ट्रेन मौके पर पहुंची और बेपटरी हुए डिब्बों को उठाने का काम जारी है। अभी गाड़िया कम चल रही है। इस कारण यातायात प्रभावित नहीं हुआ।
Read More : राजस्थान में कोरोना का तांडव जारी, 154 लोगों की मौत, 16,974 नए पॉजिटिव
रेलवे प्रशासन दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटा है। इसके अलावा रेलवे ने लंबी दूरी की यात्री गाडिय़ों को डाउन लाइन से निकालना शुरू कर दिया है। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई ट्रेनों को स्टेशनों पर घंटों तक रोका गया। बाद में सिंगल ट्रैक से निकाला गया। जबकि माल गाडिय़ों को अभी निकालना बंद कर दिया है।