युवक का अपहरण कर मारपीट: जंगल में ले जाकर 5 लाख की मांगी फिरौती, मारपीट की वीडियो हुई वायरल
TISMedia@कोटा. शहर में इन दिनों वारदातों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए है। शहर में फायरिंग, चोरी और चाकूबाजी की वारदातों के बाद अब बदमाश दिनदहाड़े अपहरण की वारदात को भी अंजाम दे रहे है। ताजा मामला विज्ञान नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है। रविवार को कुछ बदमाशों ने लेन देन के विवाद को लेकर एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की। बदमाश युवक को जबरन बाइक पर बैठा कर डाढ़देवी के जंगल ले गए। फिर उसके दोस्त से 5 लाख की फिरौती की मांग करने लगे। फिरौती नहीं देने पर बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट की।
READ MORE: अवैध शराब के कारोबार को लेकर दो गुटों में हुआ टकराव, तीन लोगों को मारे चाकू
डंपर किराए का विवाद
जानकारी के मुताबिक पीड़ित आशाराम गुर्जर (23) मूल रूप से देवली-दूनी, टोंक का निवासी है। जो फिलहाल आईएल के सामने सुवालका एंड सुवालका बिल्डिंग में अपने एक दोस्त प्रदीप गुर्जर के साथ एक फ्लैट में रहता है। बताया जा रहा है कि आशु ने छत्तीसगढ़ में कोयले की माइंस में काम करने के लिए बदमाशों से डंपर किराए पर लिया था। डंपर का एग्रीमेंट 3 लाख रुपए में हुआ था, लेकिन खराब डंपर देने पर आशु ने वापस लेने का कहा था।
5 लाख की मांगी फिरौती
आशाराम गुर्जर ने विज्ञान नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया कि शनिवार को आशाराम अपने फ्लैट के नीचे एक थड़ी पर चाय पी रहा था। तब वहां पंकज बैंसला, रमेश तंवर और लक्की गुर्जर नाम के तीन युवक उसके पास आए। बदमाशों ने उससे गाड़ियों का हिसाब करने और बाइक पर बैठने का कहा। गुर्जर ने बाइक पर बैठने से मना किया तो बदमाशों ने जबरन उसे बाइक पर बिठाकर डाढ़देवी मंदिर के जंगलो में ले गए। वहां ले जाकर युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। फिर बदमाशों ने दोस्त प्रदीप को फोन किया और 5 लाख रुपए की फिरौती लाने का कहा। पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने गुर्जर के साथ करीब 3 घंटे तक मारपीट की। मारपीट करते हुए वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक के साथ बेरहमी से मारपीट साफ दिखाई दे रही है।
READ MORE: #IndiaFightCovid: नए पॉजिटिव का आंकड़ा 88 दिनों के बाद सबसे कम, 1422 मरीजों की मौत
शिकायत करने की दी धमकी
जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने कई घंटो तक युवक को बंधक बनाए रखा। फिर रात 8 बजे करीब गुर्जर को छोड़ दिया। लेकिन मामले की शिकायत दर्ज नहीं करवाने की चेतावनी दी। साथ ही उससे खाली कागज पर शिकायत नहीं करने और 5 दिन में 5 लाख रुपए देने के बारे में लिखवाकर हस्ताक्षर भी करवाए। बदमाशों ने धमकी दी कि अगर शिकायत की तो अच्छा नहीं होगा। युवक के शरीर पर चोटों के कई निशान है। पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है।