IPL Cricket Match : कोटा पुलिस ने पकड़ा करोड़ों का सट्टा, मुख्य सरगना सहित 4 सटोरियों को दबोचा

2 करोड़ 83 लाख 25 हजार का हिसाब और 30 हजार की नकदी जब्त

कोटा. शहर पुलिस ने मंगलवार दोपहर को आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट् टे की खाईवाली करते हुए मुख्य सरगना समेत चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सटोरियों से 2 करोड़ 83 लाख 25 हजार 900 रुपए का हिसाब व 30 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। साथ ही 1 लेपटॉप, 1 एलईडी, 7 मोबाइल व अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं।

Read More : कोरोना का कोहराम : 24 घंटे में राजस्थान में 64 और कोटा में 10 लोगों की मौत, 12201 नए पॉजिटिव

शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि शहर में जुआ, सट्टा कारोबार की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सटोरियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम को गठन किया। सोमवार रात कुन्हाड़ी पुलिस को बापू नगर में खाईवाल इमरान हुसैन के मकान में आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा चलने की सूचना मिली थी। डीएसपी भगवत सिंह हिंगड़ के निर्देशन में सीआई गंगासहाय शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक लक्ष्मणलाल एवं जिला सायबर सेल की टीम ने सोमवार रात संयुक्त कार्रवाई कर खाईवाल इमरान के मकान पर छापा मारा। वहां सभी सटोरिए क्रिकेट मैच पर सट्टा खेल रहे थे और लोगों से फोन पर बात कर सट्टे की जानकारी दे रहे थे। पुलिस ने दबिश देकर सभी सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया।

Read More : LIVE SUICIDE : Facebook पर बड़े भाई को फांसी लगाते देख छोटे भाई के उड़े होश

ये सटोरिए हुए गिरफ्तार
पुलिस ने विज्ञान नगर निवासी आरोपी राजा उर्फ सपनानी, आरके नगर सिविल लाइन भीलवाड़ा निवासी वसीम खान, न्यू कॉलोनी गुमानपुरा हाल त्रिवेणी आवास बजरंग नगर निवासी प्रकाश सिंधी तथा बापू नगर निवासी इमरान हुसैन को आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टे की खाईवाली करते हुए गिरफ्तार किया। डीएसपी हिंगड ने बताया कि इमरान हुसैन मुख्य सरगना है। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दो दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है। आरोपी राजा उर्फ सपनानी के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में 6 तथा प्रकाश सिंधी के खिलाफ 1 मुकदमा दर्ज है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!