KEDL Advisory बिजली न बने परेशानी, ऐसे मनाएं सुरक्षित दिवाली
TISMedia@Kota रोशनी के महापर्व दीपावली की जगमगाहट आपके जीवन में रोशनी भरकर उसे और भी ज्यादा प्रकाशमान बना दें, इसके लिए जरूरी है कि दीपावली पर विद्युत सुरक्षा की अनदेखी नहीं करें। कोटा में विद्युत वितरण का कार्य देख रही निजी बिजली कंपनी कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (केईडीएल) ने कोटा वासियों के लिए एडवाइजरी जारी की है ताकि उनकी दिवाली फुलप्रूफ खुशियों वाली बनी रहे।
केईडीएल के सीओओ शांतनु भट्टाचार्य ने कोटा वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए अनुरोध किया है कि घर की सजावट करते समय ध्यान रखें कि बिजली के प्लग लूज ना हो, ऐसा होने से उनमें स्पार्किंग हो सकती है, जिससे आग लगने की आशंका रहती है। घर और प्रतिष्ठान की सजावट करते समय बिजली की सप्लाई लाइन, खभों और केबल से पर्याप्त दूरी रखें। जिन किसी के भी घर के पास से अथवा बालकनी से बिजली की लाइन कम दूरी से गुजर रही है, वह काम करते समय नंगे पैर या गीले हाथों से कार्य न करें। न ही किसी को करने की अनुमति प्रदान करें, ऐसा करने से करंट का खतरा बना रहता है।
इन बातों का रखें ध्यान
– बच्चों को विद्युत उपकरणों से दूर रहने के लिए शक्ति के साथ कहें
– क्षतिग्रस्त व झूलते हुए तारों को सिर्फ कुशल विद्युत कारीगर द्वारा ही ठीक कराएं
– घर या प्रतिष्ठान की सजावट करते समय विद्युत लाइनों पर सीधे आंकडे नहीं डालें, घरों के अंदर से सप्लाई लेते समय प्लग लूज नहीं रहने दें। तारों को भी अच्छे से जोड़ें और उनके ऊपर इंसुलेटेड टेप लगाना न भूलें।
– किसी भी परिस्थिति में टूटे हुए क्षतिग्रस्त विद्युत तारों को न छुएं
– विद्युत संयंत्र जैसे ट्रांसफार्मर या डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्सेज के पास ज्वलनशील पदार्थ न रखें और ना ही उन्हें जलाएं
– बिजली से जुड़ी चीजों को भले ही वे इंसुलेटेड हों, उन्हें गिले हाथ और नंगे पैर नहीं छूएं
– बिजली ट्रांसफार्मर और सप्लाई लाइन के नीचे या उससे सटाकर दुकान नहीं लगाएं। पटाखा व अन्य किसी भी तरह की आतिशबाजी बिजली की लाइनों के नीचे या ट्रांसफार्मर के आसपास नहीं करें।