कोचिंग फैकल्टी की कार ने दो साल की मासूम बच्ची को बेरहमी से कुचला, मौके पर ही तोड़ा दम
घर के बाहर खड़ी मासूम पर चढ़ाई कार, जवाहर नगर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
TISMedia@Kota कोटा के नामचीन कोचिंग संस्थान के शिक्षक ने दो साल की मासूम बच्ची को अपनी कार से कुचल दिया। बच्ची अपने घर के बाहर खड़ी थी। तभी कोचिंग फेकल्टी ने कार मोड़कर उसके ऊपर चढ़ा दी। दोनों पहिए मासूम के ऊपर से उतर गए। जिसके बाद उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने धारा 304 ए में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जवाहर नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को कोटा के नामचनीन कोचिंग के एक शिक्षक की लापरवाही ने मासूम की जान ले ली। घटना के बाद वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में एक बच्ची अपने घर के बाहर खड़ी थी। तभी कोचिंग की फैकल्टी ने अपनी कार मोड़कर उसके ऊपर चढ़ा दी। कार के दोनों पहिए उस बच्ची के ऊपर से निकल गए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक घटना सुबह करीब दस बजे की है।
Read More: राजस्थान के मंत्री तय नहीं कर पाए कब से खोलें स्कूल, गेंद अब केंद्र के पाले में
बच्ची को बेरहमी से कुचला
जवाहर नगर पुलिस निरीक्षक रामकिशन मेघवाल ने बताया कि सुल्तानपुर कस्बे के पास सारोला गांव निवासी अमृत लाल मीणा सत्कार रेजीडेंसी में वार्डन का काम करता है। हॉस्टल खाली होने की वजह से फिलहाल उसका परिवार भी सत्कार रेजीडेंसी में ही रहता है। सोमवार दोपहर को अमृतलाल मीणा की दो वर्षीय बच्ची आरोही अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी सड़क पर चल रही एक कार अचानक मुड़ी और बच्ची पर चढ़ गई।
Read More: कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशानाः गुलदस्ता लेने के चक्कर में गिरे मंत्री, महिला डिप्टी को लगाई फटकार
बेहद धीमी रफ्तार में थी कार
अमृत लाल ने बताया कि कार संख्या आरजे 20 सीजी 0480 बेहद धीमी रफ्तार में थी। जिसे देखकर लग रहा था कि कार चालक कार पार्क करने के लिए मोड़ रहा था, लेकिन उसने सामने खड़ी बच्ची को अनदेखा कर उसके ऊपर कार चढ़ा दी। कार की टक्कर लगते ही बच्ची नीचे गिर पड़ी और कार के दोनों पहिए उसके ऊपर से निकल गए। दुर्घटना के बाद खून से लथपथ मासूम बच्ची को उठाकर परिजन निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Read More: मुफ्त की जमीन पर निजी कंपनियां बनाएंगी कोटा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट, 74 फीसदी तक होगी हिस्सेदारी
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
जवाहर नगर पुलिस ने बालिका के पिता की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ धारा 304 ए में मुकदमा दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज और मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि कार चालक जवाहर नगर पेट्रोल पंप के पास स्थित एक कोचिंग संस्थान में कार्यरत शिक्षक कुलदीप चला रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।