कोटा की सभी सीमाएं सील, चेकपोस्टों पर शिक्षकों को किया तैनात

कोटा. जिले में कोरोना बेकाबू हो गया है। संक्रमण की दर रफ्तार से बढ़ रही है। हर दिन रिकॉर्ड तोड़ नए पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। बेलगाम संक्रमण रोकना जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग के लिए चुनौती बन गया है। तमाम प्रयासों के बावजूद जिले में शुक्रवार को मिले 439 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। ऐसे में प्रशासन और सख्त हो गया है। कोटा से जुड़ी अंतर्राज्यीय सीमाओं को सील कर दिया है। 7 जगहों पर चेकपोस्ट स्थापित कर शिक्षकों को तैनात किया है।

Read More : कोरोना का महाविस्फोट : राजस्थान में 12 की मौत, कोटा में मिले 439 नए पॉजिटिव

जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने बताया कि शिक्षकों को चेकपोस्टों पर नियुक्त किया है। वे खुद को कार्यमुक्त मानते हुए संबंधित चेकपोस्ट पर ड्यूटी देंगे। मुख्य जिला शिक्षाधिकारी अध्यापकों की संबंधित चेकपोस्ट पर उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक इस कार्य की मॉनिटरिंग करेंगे। चेकपोस्ट पर तैनात शिक्षक व पुलिस जवान नाकाबंदी कर बाहरी राज्यों से जिले में प्रवेश करने वाले लोगों पर नजर रखेंगे।

Read More : मरने नहीं देंगे तुम्हें : चंबल में कूद रहे लोग, पुलिस दांव पर लगा रही अपनी जान

इन शिक्षकों को किया तैनात
जिला कलक्टर ने बताया कि अन्तर्राज्जीय सीमा पर अयाना की चेकपोस्ट सुरताब पुलिया पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छतरपुरा के अध्यापक धनराज सुमन एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक राजेन्द्र प्रसाद को नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि इटावा थाना क्षेत्र की चेकपोस्ट फुसोद नाका पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरोवर नगर के अध्यापक रामचरण पारेता व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक सतीशचन्द्र गुप्ता को तैनात किया है। इसी तरह इटावा की चेकपोस्ट शहनावदा नाका पर वरिष्ठ अध्यापक बजरंगलाल बड़ौदिया एवं शारीरिक शिक्षक मुरलीधर शर्मा, खातौली चेकपोस्ट पार्वती नदी पुलिया पर इमराज हुसैन व प्रेम प्रकाश बैरवा, रामगंजमण्डी चेकपोस्ट उण्डवा नाका पर संजय मीणा व विजय कुमार, रामगंजमंडी की गोयंदा नाका चेकपोस्ट पर चंदन देतवाल व बनवारीलाल यादव, चेचट थाना क्षेत्र की चेकपोस्ट मदनपुरा पर चंदन जैन व मोहम्मद अहमद रजा को तैनात किया है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!