Kota Minor Girl student Murder Case: एक तरफा इश्क में ली जान
- रिजेक्शन बर्दास्त न कर सका सिरफिरा ट्यूशन टीचर, गुस्से में आकर की थी नाबालिग छात्रा की हत्या
- गुरुग्राम से गिरफ्तार करने के बाद गौरव जैन को कोटा लेकर आई पुलिस, कोर्ट में किया जा रहा है पेश
TISMedia@Kota कोटा की नाबालिग छात्रा की हत्या के आरोपी शिक्षक गौरव जैन को गुरुग्राम से गिरफ्तार करने के बाद कोटा पुलिस मंगलवार दोपहर कोटा ले आई। नयापुरा थाने लाने के बाद अब उसे अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि हत्यारोपी शिक्षक गौरव जैन ने नाबालिक छात्रा की हत्या गुस्से में आकर की थी। गुस्सा एक तरफा इश्क में मिले रिजेक्शन का था। जिस पर वह काबू न पा सका और एमटेक की पढ़ाई करने वाला युवक हत्यारा बन गया।
यह भी पढ़ेंः Kota: नाबालिग छात्रा की हत्या का आरोपी गौरव 9 दिन बाद गुरुग्राम से गिरफ्तार
नाबालिग छात्रा की हत्या के आरोपी टीचर गौरव जैन को लेकर पुलिस कोटा पहुंच चुकी है। पुलिस की 5 सदस्य टीम आरोपी को गुरुग्राम से लेकर दोपहर दो बज कर पंद्रह मिनट पर गुमानपुरा थाने पहुंची। हत्याकांड से पनपे आक्रोश को देखते हुए आरोपी को थाने लाने से पहले पूरे इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। गुमानपुरा थाने के आसपास के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। पुलिस अधिकारियों के गुमानपुरा थाने पहुंचने के साथ ही थाने तक जाने वाले रोड ब्लॉक कर दिए गए थे। भारी जाप्ते की मौजूदगी में उसे थाने लाया गया। जहां से उसे भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया।
यह भी पढ़ेंः मर्डर के बाद अब सुसाइड की थ्योरी पर काम कर रही पुलिस, 8 दिन बाद भी हाथ खाली
बहन के घर से पकड़ा गया
कोटा सिटी एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि नाबालिग छात्रा की हत्या करने के बाद गौरव जैन का कहीं भी सुराग नहीं लग रहा था। ऐसे में उसे पकड़ना खासा मुश्किल हो गया। आरोपी को तलाशने के लिए पिछले एक साल में उसके संपर्क में आए हर एक शख्स को रडार पर लिया गया। गौरव जैन की कॉल डिटेल खंगालने के बाद पता चला कि वह सबसे ज्यादा नौएडा और गुरुग्राम में रहने वाली अपनी बहनों के संपर्क में था। इसलिए उनके फोन भी ट्रेस करने के साथ ही दोनों के घर के बाहर सादा वर्दी में पुलिस जाप्ता भी लगाया गया। पुलिस की यह रणनीति काम कर गई और गौरव को गुरुग्राम में रहने वाली उसकी बहन के घर के बाहर घूमते हुए धर दबोचा।
यह भी पढ़ेंः दर्दनाक हादसा : चंबल नदी में गिरी कार, दूल्हे समेत 9 की मौत
यह निकली हत्या की वजह
इस पूरे हत्याकांड की गुत्थी हत्या की वजह को लेकर उलझी हुई थी। लाख कोशिशों के बाद भी पता नहीं चल पा रहा था कि आखिर गौरव जैन ने अपनी नाबालिग छात्रा की हत्या क्यों की थी। गुरुग्राम से गिरफ्तार करने के बाद जब गौरव जैन से पूछताछ की गई तो वह पहले हत्या का असल कारण बताने से मुकरता रहा। उसने यहां तक कह दिया कि मुझे खुद हत्या की वजह नहीं पता, लेकिन काफी देर पूछताछ करने के बाद सामने आया कि वह अपनी ही छात्रा से एक तरफा प्रेम करने लगा था। 13 फरवरी को जब उसने छात्रा को यह बात बताई तो उसने मना कर दिया। छात्रा के मना करने पर गौरव इस कदर बौखला गया कि उसने हत्या कर डाली। हालांकि कोटा पुलिस इस वजह को काफी मानने को तैयार नहीं इसलिए वह गौरव जैन से पूछताछ के लिए कोर्ट से आरोपी की रिमांड मांगने में जुटी है।