मौज-मस्ती पड़ी भारी, कोटा पुलिस ने 64 लोगों को किया क्वारंटाइन
शहर पुलिस ने 44 तथा ग्रामीण पुलिस ने 20 लापरवाहों को किया क्वारंटाइन
-शहर पुलिस ने 24 घंटे में वसूला 97 हजार का चालान
कोटा. कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर पुलिस की सख्ती के बावजूद लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे। ऐसे में कोटा पुलिस ने भी ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए कमर कस ली है। रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत मंगलवार को पुलिस ने शहर व ग्रामीण इलाकों में बेवजह घूम रहे कुल 64 लोगों को पकड़कर संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर भिजवाया। साथ ही पुलिस ने इनके वाहन भी जब्त कर लिए। पुलिस के पकडऩे व क्वारंटाइन सेंटर भेजे जाने की बात सुन लोग छोडऩे की मिन्नतें करने लगे। लेकिन, उनकी एक नहीं चली और पुलिस ने उन्हें क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया।
शहर में 44 लापरवाहों को किया क्वारंटाइन
शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। बिना कारण घूमते पाए जाने पर 44 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल वल्लभ नगर भेज दिया। जहां उनके स्वास्थ्य व आरटीपीसीआर जांच करवाई जा रही है। जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही इन्हें छोड़ा जाएगा।
शहर के किन थाना क्षेत्र में कितने लोगों को किया क्वारंटाइन
Read More : कोटा के बाद अब बिरला ने बूंदी पहुंचाई प्राणवायु, जिला अस्पताल को मिले 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
नाम थाना क्वारंटाइन व्यक्तियों की संख्या
दादाबाड़ी 03
गुमानपुरा 03
किशोरपुरा 02
भीमगंजमंडी 02
कुन्हाड़ी 04
नयापुरा 01
रेलवे कॉलोनी 02
कैथूनीपोल 01
मकबरा 02
कोतवाली 03
महावीर नगर 05
उद्योग नगर 02
विज्ञान नगर 04
जवाहर नगर 02
अनंतपुरा 03
बोरखेड़ा 05
आरकेपुरम 00
800 लोगों से वसूला 97,000 जुर्माना
शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि पुलिस रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े का सख्ती से पालना करवा रही है। मंगलवार को पुलिस ने बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले कुल 800 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 97,000 का जुर्माना वसूला है। जिसमें सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने पर 723 लोगों का चालान कर 72 हजार 300 रुपए जुर्माना वसूला है। वहीं, बिना मास्क के घूमते मिले 31 लोगों से 15 हजार 500 सौ रुपए तथा सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 46 लोगों का चालान काट 9000 रुपए का जुर्माना वसूला।
Read More : राजस्थान में कोरोना का तांडव जारी, 154 लोगों की मौत, 16,974 नए पॉजिटिव
75 वाहन जब्त, 2 दुकानें सीज
एसपी पाठक ने बताया कि समझाइश के बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं। पुलिस ने 207 एमवी एक्ट के तहत कुल 75 वाहनों को जब्त किया है। वहीं, 194 वाहनों का एमवी एक्ट में चालान काटा है। इसके अलावा शहर की दोनों नगर निगम उत्तर-दक्षिण व जेट टीमों ने संयुक्त कार्रवाई कर कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर 2 दुकानों को सीज किया है। इनमें कोतवाली थाना क्षेत्र में बर्तन गोदाम व कोहिनूर बैंग्लस स्टोर को सीज किया है।
ग्रामीण अंचल में 20 लोगों को किया क्वारंटाइन
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि पुलिस ने ग्रामीण अंचल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 20 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के आदेश पर 17 मई तक रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित किया है। गाइड लाइन के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Read More : चिरंजीवी बीमा करवाओ और कोटा के इन अस्पतालों में मुफ्त इलाज पाओ
ग्रामीण अंचल : कहा कितनों को किया क्वारंटाइन
थाना क्वारंटाइन लोगों की संख्या
कनवास 07
बपावरकलां 04
सुल्तानपुर 04
कैथून 05
Read More : जज्बा : ठीक से खड़े भी नहीं हो सकते फिर भी जिंदगी बचाने कई किमी पैदल चला ये अधिकारी
पुलिस ने निकाला रोड मार्च
ग्रामीण एसपी चौधरी ने बताया कि लोगों को कारोना के प्रति जागरूक करने के लिए ग्रामीण अंचल में रोड मार्च निकाला गया। जिसमें करीब 150 जवान व अधिकारी मौजूद रहे। मार्च शाम 4 बजे रामगंजमंडी से शुरू होकर सुकेत, मोड़क के मुख्य मार्गों से हुआ वापस 5 बजे रामगंजमंडी पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान पुलिस ने आमजन को राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना करने, फेस मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाए रखने को लेकर जागरूक किया।