कोटा ने ली चैन की सांस, टैंकर लेकर आया 12 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन
कोटा. कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में ऑक्सीजन पर मारामारी चल रही है। ऐसे में कुछ दिनों से कोटा में भी ऑक्सीजन को लेकर काफी सवाल खड़े किए जा रहे थे। हालांकि कोटा में रविवार दोपहर भिवाड़ी से लिक्विड ऑक्सिजन लेकर टैंकर पहुंचने से लोगों में राहत देखने को मिली। 11 घंटे में टैंकर ने करीब साढ़े चार सौ किलोमिटर की दूरी तय की। टैंकर को पुलिस सुरक्षा में लाया गया। टैंकर से 12 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है। इससे 1200 सिलेंडर भरे जा सकेंगे है।
READ MORE: 24 घंटे बाद सील हो जाएगी कोटा की सभी सीमाएं, जानिए, किसकी Entry और किसकी No Entry
कोटा में पिछले कुछ दिनों से ऑक्सीजन की कमी को लेकर काफी बवाल मचा हुआ था। मरीजों के बढ़ने के साथ ही ऑक्सीजन की खपत बढ़ती जा रही थी। इस बीच ऑक्सीजन की खपत ज्यादा होने के कारण अस्पताल का बैकअप भी खत्म होने के करीब था। ऐसे में जिला प्रशासन को लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर के आने से थोडी राहत मिली। एक्स्ट्रा ऑक्सीजन सिलेंडर लिक्विड ऑक्सीजन से तैयार किए जा सकेंगे। जानकारी के मुताबिक एक दिन में लिक्विड ऑक्सिजन से 400-500 सिलेंडर एक्स्ट्रा प्रोडक्शन होगा।
READ MORE: कोटा के अस्पतालों में मरीजों को बेड-दवा और ऑक्सीजन दिलाएंगे ‘सुपर 30’
जिला कलेक्टर उज्जल राठौड़ ने कहा कि लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर तड़के 3 बजे अलवर के भिवाड़ी से रवाना हुआ था। दोपहर करीब 2 बजे पुलिस सुरक्षा के बीच कोटा पहुंचा है। लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर के आने से ऑक्सीजन की कमी पूरी होगी।