कोरोना से अपनों को खोने वाले परिवारों का दर्द बांटने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष, बोले- पीड़ित परिवारों के नए सफर में समाज बने सहभागी

-लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने लाडपुरा क्षेत्र में पहुंच जताई संवेदनाएं

TISMedia@कोटा. कोरोना काल की इस मुश्किल घड़ी में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आम जनता का दुःख बांटने और उनकी समस्याओं को दूर करने के प्रयास में जुटे है। कोरोना के चलते जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया उनका हौसला बंधाने और दुःख बांटने लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला। उन्होने कहा कि इन परिजनों के जख्म बहुत गहरे हैं। हमें संबल और संवेदना रूपी मरहम लगाकर इन्हें राहत देनी है। अब इन परिवारों को नया सफर शुरू करना होगा। मैं हर क्षण इनके साथ हूं, समाज भी हर कदम पर इनका सहभागी बनने का प्रयास करे।

सबसे पहले लोकसभा अध्यक्ष बिरला सोमवार को किशनपुरा तकिया गांव स्थित दिवंगत पवन नागर (26) के घर पहुंचे। जहां एक तरफ घरवाले पवन के विवाह के सपने देख रहे थे, वहां नियती को कुछ और ही मंजूर था। कोरोना के कारण तबियत बिगड़ी और वह सदा के लिए परिवार से बिछुड़ गया। बिरला ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि अब वह एक बेटे-एक भाई के रूप में परिवार के साथ हैं।

READ MORE: #TIS_Impact: अब नहीं होगी कोटा थर्मल की पहली और दूसरी इकाई बंद, मंत्री धारीवाल ने दिया वीडियो बयान

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने ताथेड़ निवासी नवल मेघवाल (40) के परिजनों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की। बिरला ने आश्वस्त किया कि नवल की बेटी गीता (13) और बेटे लीलाधर (9) की शिक्षा के समुचित इंतजाम किए जाएंगे। परिवार ने बिरला से कुछ मामलों की शिकायत भी की। बिरला ने आश्वस्त किया कि वे स्वयं इन मामलों को देखेंगे।

जालखेड़ा गांव में लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में दिवंगत व्यक्तियों को सामूहिक रूप से श्रद्धासुमन अर्पित किए। बिरला ने कहा कि कोरोना ने हर उम्र के लोगों पर दुष्प्रभाव डाला। बुजुर्गों और युवाओं के यूं अचानक चले जाने से सभी दुखी हैं।

READ MORE: #IndiaFightCovid: देश में 102 दिन बाद नए पॉजिटिव का आंकड़ा 40 हजार के नीचे, 907 मरीजों की मौत

मंडाना और कसार में युवाओं की मौतों के बाद परिवारों के क्रंदन को देख बिरला भी भावुक हो गए। वे कसार गांव में सुनीता कुमारी (28) की मृत्यु पर दुख व्यक्त करने पहुंचे थे। परिजन यह बताते हुए फूट पड़े कि उसकी पांच साल की बेटी निधि दिन भर मां को खोजती रहती है। इसी तरह मंडाना में राजेंद्र राठौर (24) की मृत्यु के बाद जैसे पूरा परिवार ही टूट गया। बिरला ने इन परिवारों का दर्द भी बांटने का प्रयास किया। बिरला नयागांव, खेड़ा रसूलपुर, केवल नगर, तथा ग्राम मांदलिया में भी शोक संतप्त परिवारों के बीच पहुंचे। इस दौरान लाडपुरा विधायक कल्पना देवी भी उनके साथ रहीं।

गंगायचा गांव में ग्रामीणों के साथ खाळ देखते लोकसभा अध्यक्ष बिरला और विधायक कल्पना देवी

गंगायचा में खाळ के कारण न हो नुकसान
लोकसभा अध्यक्ष के दौरे में गंगायचा गांव के लोगों ने बिरला को खाळ की समस्या की जानकारी दी। लोगों ने आशंका जताई कि बरसातों के दौरान यह खाळ गांवों में जान-माल के नुकसान का कारण बन सकता है। बिरला ने ग्रामीणों के साथ मौका देख जिला कलक्टर को फोन कर समस्या के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। बिरला ने कहा कि बरसातों के दौरान किसी को भी नुकसान नहीं होना चाहिए।

READ MORE: केंद्र की ओर से एक और राहत पैकेज का ऐलान, कोरोना से बिगड़ रही अर्थव्यवस्था की सेहत सुधारेगी सरकार

ताथेड़ गांव में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से बात करते लोकसभा अध्यक्ष बिरलासात दिन में बनाएं सड़क
लोकसभा अध्यक्ष बिरला के ताथेड पहुंचने पर ग्रामीणों ने ऑयल डिपो से मवासा गांव जाने वाले मार्ग की बदहाली की शिकायत की। लोगों ने कहा कि सड़क की हालत इतनी खराब है कि कई लोग घायल हो चुके हैं। बिरला ने उसी समय पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। अधिकारियों ने सफाई दी कि पहले जिस ठेकेदार के पास टेंडर था वह काम बीच में छोड़ गया। अब दुबारा टेंडर हो गए हैं, दस दिन में सड़क बन जाएगी। बिरला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सात दिन में पूरी गुणवत्ता के साथ सड़क बननी चाहिए।

मवासा गांव में पौधारोपण करते लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और विधायक कल्पना देवी

मवासा गांव में लगाया पौधा
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने मवासा गांव में पौधा लगाकर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ कया। बिरला ने प्रत्येक ग्रामीण विशेषतः युवाओं और बच्चों का आव्हान किया कि वे अपने-अपने नाम का पौधा लगाएं और उसे संरक्षित कर पेड़ बनने तक सेवा करें। उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं। मानसून ने दस्तक दे दी है, ऐसे में यह पौधे लगाने का सही समय है। अधिक से अधिक लोग वृक्षारोपण अभियान में सहभागी बने।

READ MORE: नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप: तीनों आरोपी गिरफ्तार, घर के बाहर टहल रही किशोरी को अगवा कर सुनसान जगह ले जाकर किया था दुष्कर्म

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सुल्तानपुर-पीपल्दा क्षेत्र का करेंगे दौरा
लोकसभा अध्यक्ष बिरला आज सुल्तानपुर और पीपल्दा क्षेत्र का दौरा करने निकले। वह आज मंडूला, दीगोद, कंवलपुरा, जालिमपुरा, सुल्तानपुर, बड़ौद, बिनायका, गणेशगंज, अयाना, इटावा और गैंजा क्षेत्र में अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे है। साथ ही जनता की समस्याओं को दूर करने का भी प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!