कोविड हेल्पलाइन से 145 जरूरतमंदों के घर ओम बिरला ने पहुंचाई दवाइयों की किट

जरुरतमंदों के लिए मददगार साबित हो रही कोविड हेल्पलाइन

  • लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर कोटा और दिल्ली में शुरू हुई कोविड हेल्पलाइन

कोटा . कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण और कर्फ्यू से बनी विषम परिस्थितियों के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से शुरू की गई 24 घंटे की कोविड हेल्पलाइन लोगों के लिए बेहद मददगार साबित हो रही है । कोटा कैंप कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पहले दिन ही हेल्पलाइन पर सैंकड़ों की संख्या में शिकायतें दर्ज की गई और उनका निवारण भी किया गया। गुरूवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के लोगों की सहायता के लिए वीडियो सन्देश जारी कर हेल्पलाइन की शुरुआत की थी।

यह भी पढ़ेंः कोरोनाः राजस्थान में फिर टूटा रिकॉर्ड, मिले 7359 नए पॉजिटिव, 31 की मौत  

जरुरतमंदों को मुहैया कराई दवाइयां
कैंप कार्यालय के मुताबिक़ पहले दिन शहरी क्षेत्रों में मरीजों की दवाइयों से जुड़ी शिकायतें सबसे ज्यादा दर्ज की गई, हेल्पलाइन के जरिए इनका निराकरण कर 145 कोरोना संक्रमित मरीजों के घर जाकर दवाइयों की किट पहुंचाई गई। हेल्पलाइन की मदद से कई ऐसे जरूरतमंद मरीजों को दवाई मिल सकी जो अस्पताल या मेडिकल स्टोर जाने में असमर्थ थे। वहीं कई संक्रमण वाली जगह पर हाइड्रोक्लोराइड का छिड़काव कर सेनेटाइज भी किया गया ।

यह भी पढ़ेंः 0744-2505555 और 9414037200 नंबरों पर फोन घुमाओं कोरोना की दवा मुफ्त पाओ  

फोन कॉल से की जा रही है सभी मदद
कोरोना संकट के इस दौर में कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र के नागरिक अपनी जरूरतों और सुविधा के लिए हेल्पलाइन पर फोनकॉल से मदद ले रहे हैं। हेल्पलाइन के जरिए कई होम आइसोलेट मरीजों से भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली जा रही है वहीं मरीज के गंभीर होने की स्थति में कोविड सेंटर और अन्य निजी चिकित्सा संस्थानों में विशेषज्ञों की सलाह पर उनके इलाज का प्रबंध भी किया गया ।

यह है हेल्पलाइन नंबर
कोटा- 0744 -2505555 , 9414037200
दिल्ली – 011-23014011

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!