शर्मनाक : कॉन्सट्रेटर खरीद बचा सकते थे जान, कोटा ने चालान पर कर दिए लाखों कुर्बान
गाइड लाइन का उल्लंघन : कोटा पुलिस ने 8 दिन में वसूले 7 लाख 80 हजार 600 रुपए
कोटा. कोरोना माहामारी को लेकर शहरवासी कितने सजग है, इसकी बानगी पिछले दिनों पुलिस की चालानी कार्रवाई में साफ नजर आता है। पुलिस ने 8 दिनों में गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले 5672 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर कुल 7,80600 रुपए का चालान काट जुर्माना वसूला है। यह आंकड़े लोगों की मनोवृति दिखाने को काफी है।
शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़ा के रूप में कफ्र्यू लगाया हुआ है। जिसके तहत पुलिस सख्ती से गाइड लाइन की पालना करवा रही है। 22 से 29 अप्रेल तक पुलिस ने बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले कुल 5672 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7 लाख 80 हजार 600 रुपए जुर्माना वसूला है। जिसमें सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने वाले 4915 लोगों का चालान कर 4 लाख 91 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला है। वहीं, बिना मास्क के घूमते मिले 459 लोगों से 2 लाख 29 हजार 500 तथा सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 298 लोगों का चालान काट 59 हजार 600 रुपए का जुर्माना वसूला।
Read More : कोरोना पर डबल अटैक : पुलिस की मदद को सड़कों पर उतरेंगे 10 हजार होमगार्ड जवान
688 वाहन जब्त और 2908 वाहनों का काटा चालान
एसपी पाठक ने बताया कि बिना वजह सड़कों पर घूमने पर पुलिस ने 207 एमवी एक्ट के तहत कुल 688 वाहनों को जब्त किया है। वहीं, 2908 वाहनों का एमवी एक्ट में चालान काटा है। वहीं, शहर की दोनों नगर निगम उत्तर-दक्षिण व जेट टीमों ने संयुक्त कार्रवाई कर कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर 23 दुकानों को सीज किया है।
Read More : राजस्थान में हाहाकार : 24 घंटे में 158 लोगों की मौत, 17269 मिले पॉजिटिव
पूरे शहर में की नाकाबंदी
कोरोना रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन की पालना करवाने के लिए पुलिस ने आज यानी गुरुवार को एएसपी राजेश मील के नेतृत्व में दो पारी में पूरे शहर में नाकाबंदी की गई। इस दौरान बेवजह घूमने वाले व बहानेबाजों के खिलाफ कार्रवाई कर चालान काटे गए। पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों एरोड्रम सर्किल, सीआईडी चौराहा, केशवपुरा सर्किल दादाबाड़ी चौराहा, महावीर नगर तृतीय चौराहा, विज्ञान नगर चौराहा, बोरखेड़ा चौराहा सहित कई इलाकों में पुलिस की सख्त नाकाबंदी देखने को मिली। पुलिस की सख्ती के बाद दोपहर में प्रमुख चौराहे सुने नजर आने लगे।
Read More : एक्शन में कोटा पुलिस : जमकर फटकारी लाठियां, काटे चालान, सीज किए वाहन
पुलिस ने मार्च निकाल शहरवासियों को किया जागरूक
एसपी पाठक ने बताया कि कोरोना के प्रति लोगों का जागरूक करने के लिए पुलिस प्रतिदिन पूरे शहर में रोड मार्च निकाल रही है। हर थाना क्षेत्र में थानाधिकारी रोड मार्च कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। साथ ही राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय व वीकेन्ड कफ्र्यू की पालना के लिए लोगों की समझाइश कर रहे हैं। इससे पूर्व बुधवार को पुलिस ने पूरे शहर में रोड मार्च निकाला था। यह रोड मार्च शाम 6.15 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रवाना होकर बंजरग नगर, कोटडी चौराहा, एरोड्रम चौराहा, विज्ञान नगर, नूरी जामा मस्जिद चौराहा, आईएल चौराहा, इन्द्रा विहार, तलवंडी, घटोत्कच्छ चौराहा, संतोषी नगर चौराहा, तीन बत्ती सर्किल, बसन्त विहार, दादाबाडी छोटा चौराहा, दादाबाडी बड़ा चौराहा, सीएडी सर्किल, शक्ति नगर, किशोरपुरा बाजार, एलिवेटेड रोड, गढ पैलेस, कैथूनीपोल, मकबरा, सब्जीमण्डी, रामपुरा, लाडपुरा, लाडपुरा गेट, स्वामी विवेकानन्द सर्किल नयापुरा, नयापुरा, अदालत चौराहा, सिविल लाइन होते हुए रात 7.45 बजे जिला कलक्ट्रेट पहुंचकर समाप्त हुआ।