कोरोनाः सेना ने संभाला मोर्चा, सालों से बंद पड़े प्लांट को चालू कर हवा से ही बना डाली ऑक्सीजन

एयर फोर्स और आर्मी ने मिलकर सात घंटे में चालू कर दिया प्लांट, हर रोज भरे जाएंगे 1600 सिलिंडर

आगरा. ताजनगरी को बचाने के लिए आखिरकार भारतीय सेना को मैदान में उतरना ही पड़ा। ऑक्सीजन की कमी के चलते आगरा में मचे हाहाकार को खत्म करने के लिए वायु और थल सेना ने रातों रात सालों से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को चालू कर डाला। बड़ी बात यह है कि इस प्लांट को चलाने के लिए अतरिक्त खर्च भी नहीं आएगा क्योंकि इस अत्याधुनिक प्लांट में हवा से ही ऑक्सीजन बनााई जाती है। प्लांट ठीक होने के बाद अब हर रोज 1600 सिलिंडर ऑक्सीजन रिफिल ताजनगरी की उखड़ती सांसों को बचाने का काम करेगी।
दिनों से बंद पड़ा था प्लांट
ऑक्सीजन की कमी के चलते आगरा में हाहाकार मचा हुआ था। हालत यह थे कि ऑक्सीजन प्लांट के बाहर सिलिंडरों की लंबी कतारें लगी हुई हैं और अस्पतालों में लोग बिना ऑक्सीजन के दम तोड़ रहे हैं। हाल यह है कि श्मशान घाटों के बाहर तक शवों की कतारें लगी हुई हैं। हालात बद से बदत्तर होते देख जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ऑक्सीजन के इंतजाम में जुटे थे। इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि जलेसर रोड स्थित अग्रवाल गैस प्लांट ट्रायल के बाद से ही बंद पड़ा हुआ है। जानकारी मिलते ही वह तुरंत इसका निरीक्षण करने जा पहुंचे। उसे ठीक करने की बारी आई तो आगरा ही नहीं आसपास के नामचीन अभियंताओं ने भी हाथ खड़े कर दिए। आखिर में आगरा के डीएम ने आर्मी और एयरफोर्स से मदद मांगी। डीएम की सूचना मिलते ही आर्मी के टू पैरा और 50 पैरा के इंजीनियर काम में जुट गए। प्लांट का निरीक्षण करने के बाद पता चला कि कंप्रेशर सहित कुछ बेहद जरूरी उपकरण भी खराब हैं और फिलहाल सिर्फ अहमदाबाद में ही मिल सकते हैं। यह खबर लगते ही एयरफोर्स ने एक विशेष विमान अहमदाबाद भेजा और चंद घंटों में ही बुधवार रात 11 बजे तक सारा जरूरी सामान आगरा पहुंच गया।
रातों रात कर डाला चालू 
कंप्रेशर और बाकी का सामान आगरा पहुंचता इससे पहले ही आर्मी के इंजीनियर्स ने प्लांट को पूरी तरह संचालन के लिए तैयार कर लिया। कंप्रेशर आते ही उसे तुरंत फिट कर दिया गया और कुछ ही घंटे में सालों से बंद पड़े प्लांट को चालू कर ऑक्सीजन बनाने का ट्रायल शुरू कर दिया गया। रातों रात करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद सेना ने आखिर आगरा की टूटती सांसों को फिर से संजीवनी दे डाली। जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि इस ऑक्सीजन प्लांट के शुरू होने से आगरा में ऑक्सीजन से राहत मिल सकती है। सालों से बंद पड़े अग्रवाल गैस प्लांट को शुरुआत करने के लिए आर्मी और एयर फोर्स ने मोर्चा संभाल कर प्लांट को सुबह तक चालू कर दिया है। यह जिले का दूसरा प्लांट है जो कि एयर से ऑक्सीजन तैयार करेगा। और हर रोज 1600 सिलिंडर ऑक्सीजन रिफिल हो सकेगी। जो आगरा के लिए संजीवनी से कम नहीं है।

हवा से ही बन जाएगी ऑक्सीजन 
सेना के इंजीनियर्स ने बताया कि इस में  ऑक्सीजन बनाने के लिए किसी भी तरह के लिक्विड या अन्य कैमिकल की जरूरत नहीं है। इस प्लांट में हवा से ऑक्सीजन तैयार होगी और हाथों हाथ सिलिंडर में भर कर अस्पतालों को सप्लाई की जा सकेगी। हालांकि इस प्लांट की स्थापना आगरा के इंडस्ट्रीयल एरिया को गैस सप्लाई करने के लिए की गई थी, लेकिन अब कोरोना के कहर से जूझते शहर की सांसें बचाने के काम आएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!