कांग्रेस नेता की कार जब्त : मेरी है सरकार, फर्जी नम्बरों से चलाउंगा कार
यूथ कांग्रेस नेता व पूर्व सरपंच 5 साल से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चला रहा था कार
– पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ा
कोटा. कोटा जिले की सुल्तानपुर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान यूथ कांग्रेस के नेता और पूर्व सरपंच की कार पकड़ी है। इस कार पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी है। जांच में सामने आया कि यह नम्बर जयपुर के एक व्यक्ति की थार जीप के हैं। गाड़ी के कागजात नहीं देने दिए जाने पपर पुलिस ने कार को एमवी एक्ट में जब्त कर थाने में खड़ी करवा दी है। मामले की जांच को लेकर पुलिस की एक टीम जयपुर के लिए रवाना हो गई है।
Read More : दोनों डोज लगवाने के बाद भी राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पॉजिटिव
सुल्तानपुर थानाधिकारी छुट्टन लाल ने बताया कि बुधवार को नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने फर्जी नम्बर प्लेट लगी पजेरो कार पकड़ी थी। यह कार बनेठिया के पूर्व सरपंच व यूथ कांग्रेस नेता रवि प्रताप की है। वे, पिछले 5 साल से फर्जी नम्बर प्लेट लगी कार चला रहे थे। पुलिस ने रवि प्रताप से कार के कागजात मांगे लेकिन उन्होंने नहीं दिए। इस पर कार को जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि पजेरो गाड़ी में जो नम्बर फ्लेट लगी है वो जयपुर में पवन शर्मा की थार जीप के नम्बर हैं। पूर्व सरपंच वर्ष 2015 से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर गाड़ी चला रहा था। नम्बरों की जांच के लिए पुलिस की टीम को जयपुर भेजा जा रहा है। जांच में फर्जी नंबर पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेंगे।
Read More : कहर: मौत बनकर टूट रहा कोरोना, देश भर में 3645 मरीजों की मौत