थाने की नाक के नीचे से चुराया कैश समेत डेढ़ लाख का माल, छत काटकर चोर घुसे अंदर
TISMedia@कोटा. शहर में चोरी, लूट की वरादातें लगातार बढ़ती ही जा रही है। बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए कि दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे है। बदमाशों का साहस इतना बढ़ गया है कि अब तो पुलिस थाने के पास से भी चोरी करने से नहीं चूंक रहे। हाल्या वाक्या महावीर नगर थाना इलाके से सामने आया है। यहां शुक्रवार रात थाने से मात्र 200 फीट की दूरी पर स्थित कपड़े की दुकान में चोरी हो गई। अज्ञात बदमाश दुकान के गल्ले में रखे 70-80 हजार रुपए और 80 हजार से 1 लाख रुपए के कपड़े चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार दिलीप चावला ने महावीर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
READ MORE: साहब ने कहा- हे तीरथ! खाली करो सिंघासन! तीरथ बोले जो आज्ञा दाता!
छत की शीट खोलकर आए बदमाश
शिकायत में दिलीप नें बताया कि सुबह 9 बजे दुकान जब खोली तो देखा सारा सामान बिखरा पड़ा है। जिसे देख पीड़ित दुकानदार हड़बड़ा गया। उसने देखा तो गल्ले में रखे पैसे गायब थे। साथ ही सीढ़ियों के पास छत की और जाने वाला गेट भी टूटा हुआ था। छत पर जाकर देखा तो वहां लगी प्लास्टिक की शीट खुली हुई थी। शीट के बोल्ट खुले हुए वहीं पड़े थे। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश दुकान के पीछे के मकान के सहारे छत पर पहुंचे। फिर छत पर लगी शीट के बोल्ट खोलकर नीचे आए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सीढ़ियों के गेट को तोड़कर दुकान से जीन्स, फैंसी गाउन, लेडीज टॉपर, बच्चों की ड्रेस, लेगींग और रसोई में रखा वूलन का माल चुराकर फरार हो गए। शिकायत में पीड़ित दिलीप ने बताया कि बदमाश गल्ले में रखा लगभग 70-80 हजार का केश भी ले गए। इसमें उसकी दूसरी दुकान का 7 दिन का केश भी शामिल था। जानकारी के लिए बता दें कि 6 महिने पहले पड़ोसी के यहां भी चोरी हुई थी।