कोटा में चलती पुलिस जीप का निकला टायर, हलक में अटकी जवानों की सांसें
कोटा. शहर पुलिस बड़े हादसे का शिकार होती बाल-बाल बच गई। गनीमत रही कि किसी भी जवान को चोट नहीं लगी। दरअसल, सड़क पर दौड़ती पुलिस जीप का पिछला टायर अचानक निकल गया। इससे जीप अनियंत्रित हो गई। चालक की सुझबूझ से जीप पलटने से बच गई। मामला मंगलवार देर रात का है। मिस्त्री नहीं मिलने से पुलिसकर्मी जीप को एमबीएस अस्पताल गेट के पास छोड़कर चले गए। ऐसे में करीब 16 घंटे तक पुलिस जीप अस्पताल के बाहर खड़ी रही। बुधवार दोपहर को मिस्त्री बुलवाकर टायर लगवाया गया।
Read More : सुनो, ये चिट्ठियां नहीं हैं! कागज पर रख दिया है निकाल कर कलेजा..
थाने से जाब्ता अस्पताल के लिए रवाना हो गया। रास्ते में चलती पुलिस जीप का पिछला टायर निकल गया। इससे जीप अनियंत्रित हो गई। लेकिन, चालक ने सुझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को कंट्रोल कर अस्पताल गेट के बाहर रोक दी। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। जीप में 4 से 5 जवान बैठे थे। रात को मिस्त्री नहीं मिलने से पुलिस कर्मी जीप को वहीं छोड़ पैदल ही रवाना हुए। बुधवार दोपहर को मिस्त्री को बुलाकर जीप का टायर लगवाया गया।