एलन: कोटा का नामी कोचिंग दे रहा है 90 फीसदी छात्रवृति, बस पास करनी होगी यह परीक्षा  

जेईई-मेंस, जेईई-एडवांस्ड, नीट, केवीपीवाई, एनटीएसई, ओलम्पियाड स्टूडेंट्स को 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप का अवसर

सत्र 2021-22 में कक्षा 11वीं में जाने वाले स्टूडेंट्स के जेईई व नीट की तैयारी के लिए विशेष नर्चर बैच 19 जनवरी से

TISMedia@Kota. डॉक्टर और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने वाला कोटा का नामचीन कोचिंग संस्थान #ALLEN प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए 90 फीसदी तक की स्कॉलरशिप दे रहा है। हालांकि फीस में इतनी बड़ी छूट हासिल करने के लिए विद्यार्थियों को एक परीक्षा ए सेट पास कर अपनी योग्यता साबित करनी होगी। #ALLEN 10 और 17 जनवरी को यह परीक्षा आयोजित कर रहा है।

एलन करियर इंस्टिट्यूट #Kota के निदेशक बृजेश जी माहेश्वरी ने बताया कि विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के लिए #ALLEN 10 और 17 जनवरी 2021 को स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट (#ए_सेट) परीक्षा आयोजित कर रहा है। इस परीक्षा में शामिल होकर स्टूडेंट्स फीस में 90 प्रतिशत तक स्कॉरलशिप प्राप्त कर सकते हैं। ए-सेट एग्जाम में कक्षा 5 से 11वीं तक के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं। ए-सेट के माध्यम से हर स्ट्रीम का स्टूडेंट स्वयं का असेसमेंट कर सकता है। यह पेपर साइंटिफिक, अकेडमिक व साइक्लोजिकल असेसमेंट के लिए तैयार किया जाता है, जिसमें बेस सब्जेक्ट व आइक्यू के प्रश्न होते हैं। पेपर के सांइटिफिक असेसमेंट के आधार पर स्टूडेंट को एलन द्वारा स्कॉलरशिप ऑफर की जाती है।

जल्दी एडमिशन पर दोहरा लाभ
एलन की ओर से जल्दी एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को दोहरा लाभ दिया जा रहा है। इसके अनुसार जो स्टूडेंट्स जल्दी एडमिशन लेते हैं उन्हें फीस में रियायत के रूप में लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा यदि वे ए-सेट देते हैं और इसमें भी उन्हें स्कॉलरशिप मिलती है तो ये दोनों लाभ जल्द प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स को दिए जाएंगे। पूर्व में एलन टैलेटेक्स के माध्यम से स्कॉलरशिप ले चुके स्टूडेंट्स भी यदि जल्दी एडमिशन लेते हैं तो उन्हें स्पेशल फी बेनिफिट के साथ दोहरा लाभ दिया जाएगा।

नर्चर बैच की शुरुआत 19 जनवरी से
एलन करियर इंस्टिट्यूट #Kota के निदेशक बृजेश जी माहेश्वरी ने बताया कि सत्र 2021-22 में 11वीं कक्षा में जाने वाले विद्यार्थियों की जेईई व नीट की तैयारी के लिए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा विशेष नर्चर बैच की शुरुआत 19 जनवरी से की जा रही है। ये वो विद्यार्थी है, जो वर्ष 2023 में जेईई व नीट की परीक्षा में शामिल होंगे। इस वर्ष कोरोना की वजह से बोर्ड परीक्षाएं मई-जून माह तक आयोजित होने की संभावना है। ऐसे में विद्यार्थियों की जेईई व नीट की तैयारी प्रभावित नहीं हो, इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस नर्चर बैच की शुरुआत की जा रही है। जिसमें विद्यार्थियों को जेईई व नीट के साथ उनके कक्षा 10वीं बोर्ड की तैयारी भी कराई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!