कोटा नगर निगम: अब हर सप्ताह होगी हाजिरी रजिस्टर की जांच, बायोमेट्रिक से सफाई कर्मियों की हाजिरी की तैयारी
TISMedia@कोटा. कुछ दिनों पहले एसीबी की कर्रवाई में पार्षद कमल मीणा को सफाइकर्मी को फिर से ड्यूटी पर रखने के नाम पर पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। इसके बाद ही सफाई व्यवस्था को लेकर पड़ताल बढ़ने पर उत्तर और दक्षिण नगर निगम एक्शन में आ गए। नई व्यवस्था भी बनाई गई। साथ ही हाजिरि का तरीका बदलने का भी फैसला।
READ MORE: पीड़ित परिवारों को मदद का सिलसिला जारी, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के आव्हान पर घर-घर पहुंचे कार्यकर्ता
हर सप्ताह हाजिरी रजिस्टर क जांच
दक्षिण आयुक्त कीर्ति राठौड़ ने सफाई महकमें की बैठक बुलाकर हेल्थ ऑफिसर व सीएसआई से स्पष्टीकरय़ण मांगा है। बता दें कि अब सफाई कर्मचारियों का वेतन केवल स्टेटमेंट के आधार पर नहीं बनेगा। अब से स्टेटमेंट का हाजिरी रजिस्टर के साथ मिलान किया जाएगा। साथ ही हर सप्ताह हाजिरी रजिस्टर की जांच भी की जाएगी। लंबे समय से एब्सेंट रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही जानकारी के मुताबिक उत्तर आयुक्त वासुदेव मालावत ने भी हेल्थ ऑफिसर व सीएसआई से इतनी एब्सेंट होने के बाद भी कर्मचारियों का पूरे माह का वेतन बनने के बारे में जवाब मांगा। उन्होनें प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त आयुक्त राजपाल सिंह को इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए।
READ MORE: शाबाशः 300 दिन तक नॉन स्टाप चली छबड़ा थर्मल पॉवर प्लांट की तीसरी इकाई, रचा कीर्तिमान
आईकार्ड होगा अनिवार्य
सुत्रों के मुताबिक हाजिरी का तरीका बदलने को लेकर भी तैयारी की जा रही है। अब बायोमेट्रिक कार्ड से हाजिरी लगेगी। कर्मचारियों को हाजिरी लगाने के लिए 4 बार कार्ड मशीन को दिखाना होगा। जानकारी के मुताबिक 15 दिन के भीतर सभी के आईकार्ड तैयार कर उसे गले में लटकाने को अनिवार्य किया जाएगा।