सोगरिया स्टेशन से 14 फरवरी को चलेगी नई ट्रेन, लोकसभा अध्यक्ष करेंगे दिल्ली के लिए रवाना
लोकसभा अध्यक्ष के प्रयासों से कोटा के कई स्टेशनों पर गाड़ियों के ठहराव को मिली मंजूरी
TISMedia@Kota सोगरिया स्टेशन के पुनर्विकास के बाद अब इस स्टेशन से नई दिल्ली के लिए ट्रेन सुविधा भी प्रारंभ होने जा रही है। तीन दिवसीय प्रवास पर कोटा आ रहे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 14 फरवरी को सोगरिया-नई दिल्ली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। स्पीकर बिरला के प्रयासों से कोटा मंडल के कई स्टेशनों पर गाड़ियों का ठहराव भी स्वीकृत हुआ है।
यह भी पढ़ेंः एक्सप्रेस-वे पर राजधानी की स्पीड से दौडेंगी गाड़ियां, चार घंटे में पहुंच जाएंगे कोटा से दिल्ली
जानकारी के अनुसार सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस दोपहर 4.25 बजे कोटा से रवाना होकर रात 10.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी अगले दिन सुबह 7.10 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 1.25 बजे सोगरिया स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी लाखेरी, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, श्री महावीर जी, भरतपुर तथा मथुरा स्टेशन पर रूकेगी।
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने परिवारवाद पर बोला सीधा हमला, कहा- देश की बदहाली के लिए कांग्रेस जिम्मेदार
अवध, दयोदय सहित 5 ट्रेनों का ठहराव स्वीकृत
संसदीय क्षेत्र के लोगों की मांग पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने पांच ट्रेनों का मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव स्वीकृत करवाया है। जानकारी के अनुसार बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस 12 फरवरी से रामगंजमंडी स्टेशन, इंदौर-जोधपुर रणथम्भौर एक्सप्रेस 12 फरवरी से दरा स्टेशन पर, बांद्रा-हरिद्वार देहरादून एक्सप्रेस 12 फरवरी से दरा और मोड़क स्टेशन तथा 13 फरवरी से केशवरायपाटन और कापरेन स्टेशन तथा जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 13 फरवरी से लाखेरी स्टेशन पर रूकेगी। स्पीकर बिरला स्वयं 13 फरवरी को दयोदय एक्सप्रेस से लाखेरी जाएंगे।