शहीदों को समर्पित होगा अंटाघर, ड्रीम प्रोजेक्ट की रफ्तार नापने पहुंचे धारीवाल

कोटा. स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने स्मार्ट सिटी के तहत शहरभर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ सभी कार्य समय पर पूरे कराने की सख्त हिदायत दी। मंत्री धारीवाल ने अदालत चौराहा के सौन्दर्यकरण कार्य का अवलोकन किया तथा सर्किल पर लगाए जाने वाले घोड़े एवं अन्य कलाकृतियों को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अम्बेड़कर प्रतिमा के पास सौन्दर्यकरण जायजा लिया। कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे कराने की बात कही। इसके बाद रोटरी क्लब द्वारा कोविड जागरूकता के लिए तैयार किए गए रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

शहीदों को समर्पित होगा अंटाघर
धारीवाल ने अंटाघर सर्किल पर निर्माणाधीन अंडरपास के दोनों तरफ उच्च गुणवत्ता के बहुरंगी फूलों के पौधे लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही कार्य को तय तिथि पर पूरा करने के लिए उद्यान विभाग का सहयोग लेने एवं यातायात के सुचारू संचालन के लिए लिंक रोड के कार्य को जल्द पूरा करने को कहा। उन्होंने जेल रोड की ओर बनने वाले सर्किल पर उंचाई में आर्मी टैंक स्थापित कर लौंगेवाला युद्ध में टैंक पर तिरंगा पहनाते हुए सैनिकों की छवि तैयार करने के निर्देश दिए।

Read More : अब मौत बनकर टूटा कोरोना, कोटा में 2 लोगों की मौत, 80 नए मरीज मिले

भव्यता से कार्य समय पर पूरा करें
धारीवाल ने विवेकानंद सर्किल के निर्माण कार्य का निरीक्षण के दौरान मयूर सिनेमा की तरफ चारदीवारी निर्माण पर लाइटिंग करवाने व फुटपाथ का निर्माण कर पेड़-पौधों के साथ रैलिंग लगाने को कहा। साथ ही सर्किल के निर्माण कार्य की धीमी गति पर संवेदक को समय पर कार्य करने तथा गुणवत्ता का ख्याल रखने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर कार्य पूरा नहीं होने पर जुर्माना लगाया जाएगा।

चंबल रिवर फ्रंट का किया निरीक्षण
इसके बाद धारीवाल ने चंबल रिवर फ्रंट का निरीक्षण किया। इस दौरान नयापुरा पुलिया के पास बनने वाले मुख्य द्वार व पार्किंग स्थल का कार्य जल्द शुरू करने, पानी निकासी की व्यवस्था, रिवर फ्रंट पर बनने वाले घाटों एवं दीवारों पर बनने वाली महराब व कलाकृतियों को आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने यूआईटी के अधिकारियों को प्रतिमाह कार्य की मॉनिटरिंग कर गति बनाए रखने को कहा।

Read More : लाखों की सम्पति का मालिक निकला घूसखोर रेलवे इंजीनियर, कोर्ट ने भेजा जेल

सिटीपार्क में लगेंगे 50 हजार पौधे
सिटीपार्क (ऑक्सीजोन) में विभिन्न सर्किलों का निर्माण, कैनाल निर्माण कार्य, पिरामिड्स, फुटपाथ, सड़क का निरीक्षण किया। कैनाल के सहारे बनने वाले भ्रमण पथ के दूसरी तरफ 35 हजार विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाने के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीकॉक गार्डन एवं 15 हजार बड़े छायादार पौधे लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सम्पूर्ण परिसर का भ्रमण कर सर्किलों पर प्रतिमा लगाने, कलात्मक पत्थर व फुटपाथ निर्माण के संबंध में निर्देश दिए। स्वायत्त शासन मंत्री ने सिटीमॉल के सामने एलीवेटेड रोड व अनन्तपुरा फ्लाईओवर का भी निरीक्षण कर कार्य समय पर पूरा कराने की हिदायत दी।

कुन्हाड़ी सर्किल का होगा विकास
धारीवाल ने कुन्हाड़ी सर्किल का निरीक्षण कर विवेकानन्द सर्किल की तरह खूबसूरत बनाने का प्लान बनाने के निर्देश दिए। स्लीप लेन एवं फुटपाथ निर्माण व सर्किल के सौंदर्यकरण के लिए एकरूपता के साथ सभी मार्गों को यातायात के लिए सुचारू बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने अस्थाई अतिक्रमण चिन्हित कर बिल्डिंग लाइन से बाहर सभी अतिक्रमण की वीडियोग्राफी कराने तथा विद्युत लाइनों का सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने महाराणा प्रताप सर्किल का निरीक्षण कर भव्य रोटरी निर्माण एवं यातायात के सुगम संचालन के लिए चर्चा कर कार्ययोजना तैयार करने की बात कही।

Read More : एसीबी तोड़ती रही दरवाजा, घूसखोर तहसीलदार जलाता रहा नोटों की गड्डियां
ये अधिकारी रहे मौजूद
विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़, महापौर कोटा उत्तर मंजू मेहरा, उपमहापौर सोनू कुरैशी, दक्षिण राजीव अग्रवाल, कांगे्रस शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, यूआईटी के विशेषाधिकारी आरडी मीणा, सचिव राजेश जोशी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता ओपी वर्मा, पार्षद अनिल सुवालका सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!