हाड़ौती के खिलाडिय़ों को मिली बड़ी सौगात, कोटा के स्टेडियम में बनेगा सिंथेटिक ट्रैक
खेल मंत्रालय ने जारी की 7 करोड़ की स्वीकृति
TISMedia@Kota. कोटा संभाग के खिलाडिय़ों का सपना जल्द ही साकार होने वाला है। कोटा शहर के श्रीनाथपुरम स्टेडियम में 400 मीटर लंबा सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए खेल मंत्रालय ने 7 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी कर दी है। यह निर्माण केंद्रीय खेल मंत्रालय ‘खेलो इंडिया’ योजना के तहत किया जाएगा।
Read More : एसीबी की बड़ी कार्रवाई : लाडपुरा एसडीएम का सूचना सहायक व दलाल 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
स्टेडियम के निर्माण से प्रतिभावान खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं के फॉर्मेट के अनुरूप स्वयं को तैयार करने की सुविधा मिलेगी। इसका फायदा हाड़ौती के खिलाडिय़ों को मिलेगा।राजस्थान में अब तक चार जिलों जयपुर, जोधपुर, चुरू और गंगानगर में ही सिंथैटिक ट्रैक हैं। अब जल्द ही यह सुविधा कोटा संभाग के खिलाडिय़ों को मिल सकेगी। सिंथैटिक ट्रैक बनने के बाद कोटा को राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए आयोजन की मेजबानी भी मिल सकेगी।
Read More : पानी की एक-एक बूंद को तरसे कोटा के हजारों लोगों का फूटा गुस्सा, मटकियां फोड़ किया प्रदर्शन
लोकसभा स्पीकर बिरला ने किए प्रयास
कोटा में सिंथैटिक ट्रेक निर्माण के लिए कोटा, बारां, बूंदी व झालावाड़ के खिलाड़ी लंबे समय से मांग कर रहे थे। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इसके लिए प्रयास किए। उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्रालय के जरिए यह स्वीकृति दिलाई है। खेल मंत्रालय ने सोमवार को राजस्थान खेल परिषद को भेजे पत्र में 400 मीटर सिंथैटिक निर्माण की स्वीकृति का पत्र भेजा है। पत्र में खेल परिषद को 3 माह में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर सूचना भेजने को कहा है। खेल परिषद से टेंडर स्वीकृति की सूचना मिलते ही खेल मंत्रालय की ओर से स्वीकृत राशि की पहली किश्त जारी कर दी जाएगी।