रिश्वत के पैसे गिन रहा था घूसखोर VDO, एसीबी को देख भागा, 1 किमी पीछा कर दबोचा

30 हजार की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

– ट्रैप की भनक लगते ही सरपंच हुआ फरार

TISMedia@ भवानीमंडी. झालावाड़ एसीबी ने सोमवार को भवानीमंडी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने मोगरा ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ बदोचा है। आरोपी ग्रामीणों से पट्टा बनाने के की एवज में रिश्वत ले रहा था एसीबी के एएसपी भवानीशंकर मीणा ने बताया कि शिकायत मिली थी कि ग्राम विकास अधिकारी गोविंद मेहर ग्रामीणों से पट्टे जारी करने की एवज में 10-10 हजार की रिश्वत ले रहा है। मेहर अब तक 6 ग्रामीणों से 30 हजार रुपए की घूस ले चुका है। वहीं, दूसरी किस्त के रूप में सोमवार को 30 हजार रुपए की रिश्वत और ले रहा था।

Read More : एसीबी की बड़ी कार्रवाई : ‘घूस’ के लगे पैर, ACB ने कई किमी दौड़कर दबोची

एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया। जिसमें मामला सही पाए जाने पर ट्रैप की कार्रवाई की गई। एसीबी की दबिश के बाद आरोपी गोविंद रिश्वत राशि गिन रहा था। ट्रैप की भनक लगते ही गोविंद किराए के मकान के पीछे के रास्ते से भाग गया। इस पर एसीबी टीम ने करीब 1 किलोमीटर पीछा करके आरोपी गोविंद मेहर को दबोचा। पूछताछ में मीणा ने बताया कि रिश्वत में मोगरा सरपंच रणजीत सिंह का भी हिस्सा है। इस पर उसकी भी तलाश की जा ही है, फिलहाल वह फरार है।

Read More : राजस्थानः रिश्वत में अस्मत मांगने वाला ACP बर्खास्त, विधानसभा में हुआ हंगामा

एसीबी टीम में ये रहे शामिल
एसीबी की ट्रैप कार्रवाई में एएसपी मीणा के गोपाल धाकड़, प्रमेश पोरवाल, हर्षकुमार शर्मा, मोहम्मद आफाक, सूरज मीणा, छोटुलाल शर्मा, देवदानसिंह, रतनलाल टीम में शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!