कोटा एसीबी का धमाका : महिला सरपंच व पति को 10 हजार की घूस लेते रंगे हाथ दबोचा
TISMedia@Kota. कोटा देहात एसीबी ने बुधवार को 10 हजार की रिश्वत लेते महिला सरपंच व उसके पति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ग्राम पंचायत गंदीफली की सरपंच निर्मला बाई व उसका पति महावीर मीणा (43) ने परिवादी से गैस एजेंसी के साइट प्लान के नक्शे का अनुमोदन करने की एवज में 10 हजार की घूस ली थी।
Read More : 26 दिन में सजा-ए-मौत : मासूम से दरिंदगी करने वाले हैवान को मिली फांसी की सजा
कोटा देहात एसीबी की एएसपी डॉ. प्रेरणा शेखावत ने बताया कि परिवादी विष्णु कुमार नागर ने शिकायत की थी। जिसमें बताया था कि उसकी कैथून क्षेत्र के गंदीफली गांव में गैस एजेंसी है। उसने एजेंसी के लाइसेंस नवीनीकरण का कार्य तो जयपुर से करवा लिया है लेकिन गांव की सरपंच व उसका पति एनओसी के नक्शे पर साइन करने की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत पर एसीबी ने सत्यापन करवा, जिसमें रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। इस पर एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए सरपंच निर्मला व उसके पति महावीर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। घूस की रकम महावीर मीणा के पास से बरामद हुई।