कोटा नारकोटिक्स टीम ने करोली में मारा छापा, 50 लाख की अफीम की नष्ट
केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने करोली पुलिस की मदद से की कार्रवाई
TISMedia@Kota. कोटा की केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो टीम ने करोली में 50 लाख की अफीम खेती को नष्ट किया है। कार्रवाई चरागाह भूमि पर अवैध रूप से अफीम की खेती करने पर की है। जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स ब्यूरो टीम सोमवार को करौली जिले के मुंडरी गांव पहुंची। जहां चरागाह भूमि पर हो रही अवैध अफीम काश्त को जब्त कर मौके पर ही नष्ट करवाया गया।
Read More : Kota : सीबी गार्डन में बोटिंग कर रहे लोगों की नाव पलटी, मौत के चंगुल से बची 3 जिंदगी
कोटा के नारकोटिक्स उपायुक्त विकास जोशी ने बताया कि सूचना मिली थी कि मुंडरी गांव में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही है। इस पर ब्योरो ने अधीक्षक बीएन मीणा के नेतृत्व में एक टीम मुंडरी गांव भेजी। टीम ने करौली पुलिस के सहयोग से मुंडरी गांव में चरागाह भूमि पर 3825 वर्ग मीटर में हो रही अवैध अफीम काश्त को जब्त कर मौके पर ही नष्ट किया गया।
Read More : Corona Vaccination : कोटा में 69 साल के फौजी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
उन्होंने बताया कि यह अफीम काश्त की कीमत अंतरराष्ट्रीय मूल्य के हिसाब से 50 लाख की थी। काश्तगार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। गौरतलब है कि केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा की टीम ने पिछले दिनों भी एक बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें एक ट्रक में अवैध मादक पदार्थ भरकर ले जाते हुए पकड़ा था।