शाबाश ‘कोटा पुलिस’, : टोल प्लाजा लूटने की थी तैयारी, हथियारों से लैस 7 लुटेरे दबोचे
एक दर्जन से अधिक नकबजनी और दो दर्जन से अधिक बाइक चोरी की वारदातों को दिया अंजाम
TISMedia@Kota. कोटा पुलिस की मुस्तैदी से शहर में डकैती की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है। बदमाशों का गिरोह बूंदी जिले के केशवरायपाटन टोल प्लाजा पर डकैती की साजिश रच रहे थे, तभी पुलिस ने दबिश देकर 7 बदमाशों को दबोच उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। साथ ही उनके कब्जे से 1 अवैध पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, 4 चाकू, 2 लकड़ी के डंडे, 1 मिर्ची पाउडर पैकेट, 4 चोरी की बाइकें जब्त की है। बदमाश शातिर किस्म के हैं ये पहले बाइक चोरी की वारदात अंजाम देते फिर लूट व डकैती के दौरान चोरी की बाइक का इस्तेमाल करते थे। ताकि इनकी पहचान ना हो सके। सभी आरोपी शहर व ग्रामीण थानों के हिस्ट्रीशीटर हैं। इन सभी पर करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने शहरभर में एक दर्जन से अधिक नकबजनी और दो दर्जन से अधिक बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।
Read More : हैवानियत : राजस्थान में दुष्कर्म पीडि़ता को जिंदा जलाया, तीसरे दिन टूटा दम
पुलिस ने 300 मीटर दूर बंद की लाइटें फिर बोला धावा
शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि शुक्रवार रात गश्त के दौरान रेलवे कॉलोनी थानाधिकारी मुनेंद्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नॉर्दन बायपास स्थित पुलिया के पास हथियारों से लैस बदमाशों का गिरोह केशवरायपाटन टोल प्लाजा पर डकैती डालने की साजिश रच रहे हैं। इस पर थानाधिकारी मुनेंद्र ने थाने से जाब्ता बुलाया और नॉर्दन बाइपास पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से करीब 300 मीटर दूर वाहनों की लाइटें बंद कर योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी की। इसके बाद कुछ पुलिसकर्मियों को घटना की तस्दीक के लिए भेजा। वहां से इशारा मिलते ही पुलिस ने धावा बोल 7 बदमाशों को दबोच लिया।
Read More : ओडिशा से जोधपुर जा रही थी गांजे की बड़ी खेप, कोटा आते ही पुलिस ने दबोचा
हथियारों का जखीरा बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार किए सभी आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में हथियार बरादम किए हैं। जिनमें 1 अवैध पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, 4 चाकू, 2 लकड़ी के डंडे, 1 मिर्ची पाउडर पैकेट, 4 चोरी की बाइकें शामिल हैं। वारदात से पहले आरोपियों ने शहरभर से 4 बाइकें चुराई थी।
Read More : कोटा में देर रात फायरिंग, बदमाशों ने युवक को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
डकैती की साजिश रचते हुए पुलिस ने गोदल्याहेड़ी निवासी मिथुन बागड़ी (22), हेमराज बागड़ी (40), दीगोद निवासी हेमराज बागड़ी पुत्र जवाहरीलाल (24), उम्मेदगंज निवासी जोधराज बागडी (20), कल्याणपुर सीमलिया निवासी गोलू उर्फ पवन बागड़ी (19), बृजलिया देवलीमांझी निवासी धनराज बागरी (30), चौमासालिया देवलीमांझी निवासी (23) मिथुन बागड़ी पुत्र बंशीलाल को गिरफ्तार किया है।