खुलासा : लॉरेंस गैंग के निशाने पर थे कोटा के ‘बड़े नेता’ और ‘उद्योगपति’, भाजपा पार्षद को दी थी जान से मारने की धमकी

 TISMedia@Kota. भाजपा नेताओं को जान से मारने की धमकी देने वाला जोधपुर की लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक शूटर कोटा ग्रामीण पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। शुक्रवार को ग्रामीण पुलिस ने साइबर सेल की मदद से उसे रंगबाड़ी इलाके से गिरफ्तार किया है। बता दें, शूटर के निशाने पर कोटा के बड़े नेता और उद्योगपति थे। उसने रामगंजमंडी के पार्षद लोकेश पावेचा को 2 लाख रुपए देने के लिए धमकाया था। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। साथ ही उस पर पद से इस्तीफा देने के लिए भी दबाव बनाया था। पार्षद ने मामले को लेकर रामगंजमंडी थाने में मामला दर्ज करवाया था।

BIG News: ट्रेन की चपेट में आया पैंथर, पैर व पूंछ कटी, 6 घंटे ट्रैक पर तड़पता रहा

कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि शूटर विशाल उमरावल रामगंजमंडी हाल रंगबाड़ी निवासी है। उसे पकडऩे के लिए एडिशनल एसपी पारस जैन के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया। पुलिस ने मध्य प्रदेश सहित अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश दी लेकिन वह हाथ नहीं लगा। शुक्रवार को मुखबिर से मिली सूचना व साइबर सेल की तकनीकी जानकारी पर पुलिस ने रंगबाड़ी इलाके में दबिश देकर आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया।

पैसे दे वरना मार दूंगा गोली

एसपी चौधरी ने बताया कि आनंद विहार कॉलोनी रामगंजमंडी निवासी पार्षद लोकेश ने 19 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि विशाल उमरावल अपने आप को लॉरेंस गैंग का शूटर बताते हैं, उसने वाट्सएप पर मैसेज के जरिए मुझसे 50 हजार रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी। उसने फेसबुक पर भी स्टेटस लगाया हुआ था कि 20 जनवरी तक पैसा नहीं दिया तो वह मुझे गोली मार देगा। जबकि, मैं उसे जानता तक नहीं हूं और न ही उससे मेरी अनबन है। इसके बावजूद आरोपी लगातार मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Read More : सांसदों कीचिकन करीको लगीबिरलाकी नजर, गिरेगी 17 करोड़ की गाज

लॉरेंस गैंग से मंगवाया था हथियार
आरोपी विशाल लॉरेंस गैंग के संपर्क में इंस्टाग्राम के जरिए आया और उनको पैसे का भुगतान कर बंदूक मंगवाई। इसके बाद उसने महंगे दामों पर उन बंदूकों का आगे बेच दी। इसके अलावा आरोपी झाबुआ, उज्जैन, इंदौर और कई जगह जाता था और वहां से भी हथियार लेकर आता था।

Read More : RSS & BJP के कट्‌टर विरोधी Congress सांसद ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया 1 लाख का चंदा

कोटा शहर से चला रहा था नेटवर्क
रंगबाड़ी इलाके में यह बदमाश एक साल से रह रहा था, लेकिन इसके बावजूद भी कोटा शहर पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी। वह यहीं से ही नेटवर्क संचालित कर रहा था। पुलिस को आरोपी के पास से हथियार और हथियार चलाते हुए वीडियो भी मिले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!