VIDEO : हिस्ट्रीशीटर का घर जमींदोज : कुख्यात अपराधी के खिलाफ राजस्थान की सबसे बड़ी कार्रवाई

– एक लाख के इनामी बदमाश असलम का मकान तोड़ा

TISMedia@Kota. गणतंत्र दिवस की अगली सुबह कोटा के लिए बेहद खास थी। छैनी, हथौड़ा और हाइड्रोलिक मशीनें लिए नगर विकास न्यास (यूआईटी) के कर्मचारी और कोटा पुलिस का लवाजमा छावनी की ओर बढ़ रहा था। पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा था, क्योंकि आज हिस्ट्रीशीटर असलम शेर खान उर्फ चिंटू का घर तोड़ा जाना था। हालांकि इससे पहले यह सन्नाटा उसकी हनक से पसरा होता था। पहले उत्तर प्रदेश और फिर मध्य प्रदेश में पिछले कुछ सालों से सरकार कुख्यात अपराधियों के साम्राज्य को नस्तेनाबूत करने के लिए उनके घर से लेकर कारोबारी ठिकानों को जमींदोज करने की कार्रवाई कर रही है। इससे न सिर्फ अपराधियों का खौफ आम आदमी के दिलो-दिमाग से खत्म हो रहा है बल्कि, उनकी हनक भी जमींदोज हो रही है।

Watch Now: योगी की राह पर चले गहलोत, हिस्ट्रीशीटर का तोड़ डाला घर देखिए लाइव कवरेज

यूआईटी ने गुमानपुरा स्थित बंगाली कॉलोनी में एक लाख के इनामी बदमाश असलम उर्फ चिंटू के मकान को ध्वस्त किया। कार्रवाई के दौरान हंगामे की आशंका को देखते हुए एक एएसपी, 3 डीएसपी, 10 थानों के सीआई सहित करीब 160 पुलिस जवान मौजूद रहे। बुधवार को जैसे ही सुबह 9 बजे कार्रवाई शुरू की गई तो इलाके में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने 50 मीटर इलाके को बैरिकेट्स लगाकर बंद कर दिया। साथ ही आसपास की दुकानें भी नहीं खुलने दी।

छत पर की तोडफ़ोड़
अतिक्रमण निरोधक दस्ते के पास जेसीबी, डंपर और अन्य संसाधन थे। हालांकि छत पर ही दस्ते ने तोडफ़ोड़ की है। अन्य उपकरणों का उपयोग नहीं किया गया है। वह केवल खड़े हुए हैं और किसी भी व्यक्ति को पुलिस अंदर नहीं जाने दे रही है।

Watch Now: राजस्थान में पहली बार पुलिस ने तोड़ा किसी हिस्ट्रीशीटर का घर देखिए वीडियो

कर रखा है अवैध निर्माण
यूआईटी तहसीलदार कैलाश मीणा ने बताया की असलम ने 20 गुना 40 के भूखंड पर अवैध निर्माण कर रखा है। बिना अनुमति के उसने मकान की मंजिल बढ़ा ली। इसके अलावा, उसने गली में भी छज्जे निकाल रखे थे। यूआईटी ने कुछ दिन पहले नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने की चेतावनी दी थी। नोटिस के मुताबिक, 800 वर्ग मीटर में बने जी प्लस 3 बिल्डिंग में 1.5 मीटर का छज्जा सड़क पर निकला हुआ है। जबकि प्रथम फ्लोर पर टीन शेड लगाकर पूरा कवर किया हुआ है।

Read More : कोटा में दिनदहाड़े लूट की कोशिश : बदमाश ने टोलकर्मियों पर तानी बंदूक, ड्राइवर ने कट मार बचाए लाखों रुपए

पुलिस गिरफ्त से बाहर है हिस्ट्रीशीटर
एक लाख के इनामी कुख्यात बदमाश असलम उर्फ चिंटू के खिलाफ शुक्रवार को कोटा न्यायालय द्वारा लंबित प्रकरणों में गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। असलम पर जमील हत्याकांड, प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग, गवाहों को धमकाने और अपहरण के मामले दर्ज हैं। वह अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। कोर्ट से उसकी गिरफ्तारी के वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर असलम उर्फ चिंटू पर एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी।

Read More : धरने पर बैठे भाजपा पार्षद : बोले-जूते खाने जैसी कर दी हमारी स्थिति 

राजस्थान में पहली बार
यूपी और एमपी सरकारों की तरह राजस्थान पुलिस ने पहली बार कोटा में किसी हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ उसका घर तोडऩे की कार्रवाई की है। आरोपी असलम शेर खान उर्फ चिंटू हत्या के प्रयास जैसे चार संगीन मामलों में फरार चल रहा है। तमाम कोशिशों के बाद जब वह पुलिस की गिरफ्त में न आ सका तो कोटा के गुमानपुरा थाना पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट खोल दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!