T20 World Cup: “बाबर” के सामने “विराट सेना” ने टेके घुटने, पाकिस्तान की एक तरफा जीत

भारतीय खिलाड़ियों से न बैटिंग हुई न बॉलिंग, झेलनी पड़ी शर्मनाक हार

TISMedia@SportsDesk पाकिस्तान को रौंदने का दावा करने वाली विराट सेना ने “बाबर” के सामने घुटने टेक दिए। India vs Pakistan (IND vs PAK) T20 World Cup के महामुकाबले में  पाकिस्तान ने ओपनिंग काउंटर में भारत को 10 विकेट के करारी मात दी। रविवार को हुआ मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा।

दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। भारत ने पाकिस्तान के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बिना कोई विकिट गंवाए सिर्फ 18 वें ओवर में ही पूरा कर लिया। भारत न टॉस जीत सका और न ही मैच।

India vs Pakistan (IND vs PAK) T20: टी-20 विश्व कप के पहले ही मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी की।
लाइव अपडेट
10:50 PM, 24-OCT-2021
भारत के हाथ से फिसल रहा मैच
पाकिस्तान की टीम ने 16 ओवर में बिना विकेट गंवाए 128 रन बना लिए हैं। बाबर आजम 63 रन और रिजवान 62 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
10:39 PM, 24-OCT-2021
रिजवान ने लगाई फिफ्टी
बाबर के बाद रिजवान ने भी फिफ्टी लगाई। उन्होंने टी-20 करियर की नौवीं फिफ्टी लगाई। पाकिस्तान का स्कोर 110 रन के पार हो चुका है।
10:31 PM, 24-OCT-2021
IND vs PAK Live Score: बाबर आजम की फिफ्टी
बाबर आजम ने टी-20 करियर की 21वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने रिजवान के साथ मिलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पाकिस्तान के स्कोर को बिना विकेट गंवाए 100 रन के पार पहुंचा दिया है। भारत के खिलाफ बाबर की यह पहली फिफ्टी है।
10:27 PM, 24-OCT-2021
रिजवान और बाबर ने दी मजबूत शुरुआत
पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने 12 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया और 85 रन जोड़ लिए हैं। बाबर 44 और रिजवान 38 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
10:17 PM, 24-OCT-2021
पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने 10 ओवर में कोई विकेट नहीं गिरने दिया और 71 रन जोड़ लिए हैं। भारत को मैच में वापस आने के लिए इन दोनों को आउट करना होगा। बाबर 34 और रिजवान 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

10:08 PM, 24-OCT-2021
IND vs PAK Live Score: बाबर-रिजवान के बीच साझेदारी
पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने पचास रन की साझेदारी कर ली है। भारत को मैच में वापस आने के लिए इन दोनों को आउट करना होगा। बाबर 21 और रिजवान 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
10:01 PM, 24-OCT-2021
पावरप्ले में पाक का स्कोर 43/0
पावरप्ले में पाकिस्तान ने शानदार बल्लेबाजी की। टीम ने पहले छह ओवर में बिना विकेट गंवाए 43 रन बना लिए हैं। बाबर 17 और रिजवान 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत से तुलना की जाए तो टीम इंडिया ने पावरप्ले में 3 विकेट गंवाकर 36 रन बनाए थे।
09:52 PM, 24-OCT-2021
IND vs PAK Live Score: 5 ओवर के बाद पाक का स्कोर 35/0
पांच ओवरों तक पाकिस्तान ने शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाए 35 रन बना लिए हैं। रिजवान 21 और बाबर आजम 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
09:42 PM, 24-OCT-2021
पाकिस्तान की अच्छी शुरुआत
पाकिस्तान को बाबर और रिजवान ने अच्छी शुरुआत दी है। दोनों ने तीन ओवर में कोई विकेट नहीं गिरने दिया है और 22 रन बना लिए हैं।
09:33 PM, 24-OCT-2021
पाकिस्तान के ओपनर्स क्रीज पर
पाकिस्तान के ओपनर्स मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम क्रीज पर आ गए हैं। भारत को इनको जल्द पवेलियन भेजना होगा। भुवनेश्वर के पहले ओवर में 10 रन आए।

09:22 PM, 24-OCT-2021
IND vs PAK Live Score: भारत की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 31 रन तक टीम इंडिया ने तीन विकेट गंवा दिए थे। रोहित शर्मा (3) और केएल राहुल (0) को शाहीन अफरीदी ने पवेलियन भेजा। इसके बाद सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके और 11 रन बनाकर पवेलियन लौटते बने।

तीन विकेट गिर जाने के बाद कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत ने मिलकर पारी संभाली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 53 रन की साझेदारी की। पंत 39 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रवींद्र जडेजा और कोहली ने पांचवें विकेट के लिए 33 गेंदों पर 41 रन जोड़े। जडेजा 13 रन बनाकर आउट हुए।

कोहली भी 57 रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक एक बार फिर फेल हए 11 रन ही बना सके। भारत ने आखिरी पांच ओवर में 51 रन बनाए और तीन विकेट गंवाए।
09:19 PM, 24-OCT-2021
भारत ने 151 रन बनाए
भारत ने 20 ओवर के बाद सात विकेट पर 151 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार 5 रन और मोहम्मद शमी 0 पर नाबाद रहे। पाकिस्तान को जीत के लिए 152 रन की जरूरत है।
09:15 PM, 24-OCT-2021
हार्दिक पांड्या 11 रन बनाकर आउट
शार्दुल ठाकुर की जगह मैच खेल रहे हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी में कुछ कमाल नहीं कर सके और 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हरीस रऊफ ने आउट किया।
09:09 PM, 24-OCT-2021
IND vs PAK Live Score: कोहली भी आउट हुए
विराट कोहली भी टीम इंडिया को अच्छी स्थिति में पहुंचाने के बाद आउट हो गए। उन्होंने 49 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली। अपनी पारी में कोहली ने पांच चौके और एक छक्का लगाया।
09:07 PM, 24-OCT-2021
18वें ओवर के बाद स्कोर 127/5
18वें ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 127 रन है। विराट कोहली 57 रन और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं।

09:00 PM, 24-OCT-2021
कोहली की 29वीं टी-20 फिफ्टी
जडेजा 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हसन अली ने मोहम्मद नवाज के हाथों कैच कराया। इसके बाद कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की 29वीं फिफ्टी लगाई। पाकिस्तान के खिलाफ यह उनकी तीसरी टी-20 फिफ्टी थी। कोहली ने 45 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। इसीे के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वे टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने टी-20 विश्व कप में 10 फिफ्टी लगाई हैं। इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल (9) का रिकॉर्ड तोड़ा।
08:43 PM, 24-OCT-2021
IND vs PAK Live Score: जडेजा क्रीज पर आए
पंत के आउट होने के बाद जडेजा क्रीज पर आए हैं। उन्हें हार्दिक पांड्या से ऊपर भेजा गया है। जडेजा आईपीएल के दौरान शानदार फॉर्म में थे। 14 ओवर में भारत ने चार विकेट गंवाकर 96 रन बना लिए हैं। कोहली 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
08:38 PM, 24-OCT-2021
पंत 39 रन बनाकर आउट हुए
13वें ओवर में शादाब खान की गेंद पर पंत आउट हुए। इससे पहले उन्होंने 30 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए। इसके साथ ही कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 53 रन की साझेदारी निभाई।

08:33 PM, 24-OCT-2021
IND vs PAK Live Score: पंत ने लगातार दो छक्के लगाए
टीम इंडिया ने 12 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 81 रन बना लिए हैं। 12वें ओवर में हसन अली गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर पंत ने लगातार दो छक्के लगाए। खास बात यह रही कि पंत ने यह छक्के अपनी स्टाइल में यानी एक हाथ से लगाए। इसी के साथ कोहली और पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हो चुकी है।
08:25 PM, 24-OCT-2021
10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 60/3
भारतीय टीम ने 10 ओवर तक तीन विकेट गंवाकर 60 रन बना लिए हैं। पंत और कोहली के बीच चौथे विकेट के लिए 30 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। पंत 19 और कोहली 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
08:12 PM, 24-OCT-2021
पाकिस्तान का एक रिव्यू बरबाद
आठवें ओवर में पाकिस्तान ने अपना एक रिव्यू गंवा दिया। हफीज गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर ऋषभ पंत रिवर्स स्वीप लगाना चाहा। वे मिस कर गए और गेंद पाक विकेटकीपर रिजवान के हाथों में गई। इसके बाद पाक टीम की कैच की अपील को अंपायर ने नकार दिया। इसके बाद अति आत्मविश्वास में रिजवान ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को रिव्यू लेने कहा। रिव्यू में पंत के बल्ले या शरीर कहीं पर गेंद नहीं लगी थी और वे नॉटआउट रहे। इस तरह पाकिस्तान ने अति आत्मविश्वास में अपना एक रिव्यू गंवा दिया। उनके पास एक और रिव्यू बचा है।

08:06 PM, 24-OCT-2021
IND vs PAK Live Score: टीम इंडिया की धीमी शुरुआत
भारतीय टीम ने धीमी शुरुआत की है। पावरप्ले यानी पहले छह ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 36/3 है। फिलहाल विराट कोहली और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं।
07:56 PM, 24-OCT-2021
तीसरा विकेट गिरा
भारत का तीसरा विकेट गिर चुका है। सूर्यकुमार यादव 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हसन अली ने विकेटकीपर रिजवान के हाथों कैच कराया। टीम इंडिया मुश्किल में घिरी दिख रही है।
07:51 PM, 24-OCT-2021
IND vs PAK Live Score: सूर्यकुमार का शानदार छक्का
रोहित और राहुल को आउट करने वाले शाहीन के ओवर में सूर्यकुमार यादव ने शानदार छक्का जड़ा। उन्होंने बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का लगाया। यह तीसरे ओवर की घटना है।

07:42 PM, 24-OCT-2021
IND vs PAK Live Score: राहुल भी पवेलियन लौटे
भारत के लिए बुरी खबर है। तीन ओवर में भारत ने दो विकेट गंवा दिए हैं। शाहीन अफरीदी ने लगातार दो ओवर में रोहित शर्मा और केएल राहुल को पवेलयन भेजा। रोहित शून्य और राहुल आठ गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल सूर्यकुमार यादव और कप्तान विराट कोहली क्रीज पर हैं।
07:32 PM, 24-OCT-2021
पहले ही ओवर में झटका
पहले ही ओवर में भारत को बड़ा झटका लगा है। रोहित शर्मा पहले ही ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए। उन्हें शाहीन अफरीदी ने ओवर की चौथी गेंद पर LBW किया। वे शून्य पर पवेलियन लौटे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित शर्मा 7वीं बार शून्य पर आउट हुए।
07:27 PM, 24-OCT-2021
IND vs PAK Live Score: राहुल और रोहित की ओपनिंग
भारतीय ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने वार्म अप मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। दोनों ने फिफ्टी लगाई थी। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी पहला ओवर फेंक रहे हैं।
07:16 PM, 24-OCT-2021
कोहली ने टॉस के वक्त क्या कहा?
टॉस के वक्त कप्तान विराट ने कहा कि हम पहले बल्लेबाज कर के खुश हैं। हम भी टॉस जीतने पर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। टॉस हमारे कंट्रोल में नहीं है। हमारी टीम संतुलित है। हम पहले बल्लेबाजी या बाद में बल्लेबाजी दोनों के लिए तैयार हैं। हमें इस मैच पर फोकस करने की जरूरत है। लगभग सभी देश के लोग यह मैच देखते हैं। हम इसे मोटिवेशन के तौर पर लेंगे। पिच कुछ अलग दिख रही है। इस पर कोई घास नहीं है। हम उम्मीद करेंगे कि दोनों पारियों में पिच अच्छा रहे।

07:08 PM, 24-OCT-2021
भारत की प्लेइंग XI
ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन और राहुल चाहर को अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला है.

भारतीय टीम
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
07:06 PM, 24-OCT-2021
पाकिस्तान की प्लेइंग XI
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान, फ़खर जमान, मोहम्मद हफ़ीज़, शोएब मलिक, आसिफ़ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हैरिस रउफ़, शाहीन अफ़रीदी
07:00 PM, 24-OCT-2021
टॉस रिपोर्ट
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!