कोटा के गौरवशाली इतिहास से पर्यटकों को रूबरू करवाएगी एतिहासिक लाइब्रेरी

TISMedia@Kota.  स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहरभर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। धारीवाल सबसे पहले स्टेशन स्थित सुभाष लाइब्रेरी पहुंचे। यहां उन्होंने कंसलटेंट अनूप भरतरिया से लाइब्रेरी को राजस्थानी स्थापत्य शैली में छतरिया एवं मेहराब के साथ नए रूप में तैयार करने, लाइब्रेरी भवन को कॉम्पलेक्स प्लाजा के रूप में स्टोन वर्क के साथ तैयार करने का प्लान बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन से शहर आने वाले राहगीरों की पहली नजर कोटा स्थापत्य पर पड़े और लाइब्रेरी कोटा का गौरवशाली इतिहास से रूबरू करवाए, ऐसा भवन तैयार करे। उन्होंने उत्तर नगर निगम के नए प्रस्तावित भवन के लिए नयापुरा में स्टेशन रोड पर जगह का अवलोकन किया तथा सम्पूर्ण क्षेत्र की पैमाइश करवाते हुए विस्तृत प्लान बनाने के निर्देश दिए।

अल्बर्ट हॉल जयपुर की तर्ज पर दिखेगी कॉलेज इमारत
राजकीय महाविद्यालय के ऐतिहासिक भवन को जयपुर के अल्बर्ट हॉल की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। सूचना केन्द्र से लेकर कॉलेज की फ्रंट दीवार तक रैलिंग की डिजाइन तैयार करवाई जाएगी। ताकि, राहगीर ऐतिहासिक भवन के स्वरूप को निखार सके। महाराणा प्रताप व सुभाषचन्द्र बोस की भव्य प्रतिमा स्थापित करने के निर्देश दिए।

Read More : लॉरेंस शूटर का खुलासा : फिल्में देख चढ़ा दाऊद का नशा, हाड़ौती में खड़ी कर रहा था ‘L Gang’

दिवाली से पहले नए कलेवर में दिखेगा विवेकानंद सर्किल
विवेकानन्द सर्किल के सौन्दर्यकरण कार्य में ढिलाई बरतने पर धारीवाल ने ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने दिवाली से पूर्व कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य चौराहे पर स्टेच्यू निर्माण में हाथी, घोड़े, शेर की प्रतिमाएं पर्यटकों को हूबहू दिखाई दे ऐसी प्रतिमाएं तैयार की जाएगी।

समय पर पूरे हों विकास कार्य
धारीवाल ने निरीक्षण के दौरान घोड़े वाले बाबा सर्किल का सौंदर्यकरण, एरोड्राम सर्किल पर अण्डरपास, सीटी मॉल के सामने ऐलीवेटेड रोड, अनन्तपुरा चौराहे के पास ऐलीवेटेड रोड का अवलोकन किया। अभियंताओं को मॉनिटरिंग कर कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।

Read More : खुलासा : लॉरेंस गैंग के निशाने पर थे कोटा के ‘बड़े नेता’ और ‘उद्योगपति’, भाजपा पार्षद को दी थी जान से मारने की धमकी

ऑक्सीजोन पार्क भी पहुंचे मंत्री
मंत्री धारीवाल ने ऑक्सीजोन पार्क का भी निरीक्षण किया। पौधे लगाने के कार्य को गति देने, पार्क के अन्दर नहर एवं अनेक प्रतिमाओं की स्थापना के लिए बनाए गए स्टेक्चरों का निरीक्षण किया। उन्होंने पिरामिड निर्माण सांइस म्यूजियम, काईटेनिक फव्वारे देखे। वहीं, गणेश उद्यान के विकास कार्यों के लिए यूआईटी अधिकारियों को तकमीना तैयार करने के निर्देश दिए।

यह रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान शासन सचिव यूडीएच भवानी सिंह देथा, जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़, महापौर कोटा उत्तर मंजू मेहरा, दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल, उप महापौर पवन मीणा, विशेषाधिकारी यूआईटी आरडी मीणा, आयुक्त नगर निगम उत्तर वासुदेव मालावत, सचिव राजेश जोशी, मुख्य अभियंता ओपी वर्मा, आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया, राखी गौतम सहित नगर विकास न्यास के कई अभियंता मौजूद रहे।

BIG News: ट्रेन की चपेट में आया पैंथर, पैर व पूंछ कटी, 6 घंटे ट्रैक पर तड़पता रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!