अब कोई नहीं रहेगा सुविधाओं से वंचित, 3.50 लाख दिव्यांगों का होगा सशक्तिकरण
लोकसभा अध्यक्ष ने दिव्यांगों व निशक्तजनों को भेंट किए मोटराइज्ड साइकिल सहित जरूरी सामान
TisMedia@kota. केंद्रीय समाज कल्याण मंत्रालय की ओर से किशोरपुरा स्थित छप्पन भोग परिसर में दो दिवसीय वरिष्ठजन और दिव्यांगजन पंजीकरण शिविर का शुभारंभ हुआ। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दिव्यांगों व 60 साल से ऊपर की आयु वाले वयोवृद्धों को उपकरण बांटे। उपकरण पाकर वरिष्ठजन और दिव्यांगजन के चेहरे खुशी से खिल उठे। शिविर में कोटा-बूंदी सहित अन्य जगहों से दिव्यांगजन पहुंचे। राष्ट्रीय श्री योजना के तहत शिविर में मोटराइज्ड साइकिल ,जापानी फुट सहित दांतो की बत्तीसी, व्हीलचेयर, वॉकर, कान की मशीन ,छड़ी, बैसाखी सहित 28 उपकरण भेंट किये गए।
Read More : Kota : सीबी गार्डन में बोटिंग कर रहे लोगों की नाव पलटी, मौत के चंगुल से बची 3 जिंदगी
स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि योजना के तहत कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र के लगभग साढ़े तीन लाख लोगों को शामिल किया गया है। इसके तहत निशक्तजन, दिव्यांग व वयोवृद्ध लोगों को सामाजिक व आर्थिक रूप से मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। सभी सामाजिक संस्थाओं ,ग्राम पंचायतों के सहयोग से ब्लॉक स्तर पर भी शिविर लगाए जाएंगे। जिसमें जरूरतमंदों को दांतो की बत्तीसी, व्हीलचेयर, वॉकर,कान की मशीन ,छड़ी, बैसाखी सहित 28 उपकरण मुहैया करवाएंगे।