पुलिस के शिकंजे में फंसा कुख्यात अपराधी, 1 लाख का इनामी असलम उर्फ चिंटू ने किया सरेंडर

TISMedia@Kota.  शहर के हिस्ट्रीशीटर और एक लाख रुपए का इनामी अपराधी असलम शेर खान उर्फ चिंटू ने गुरुवार रात पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। आरोपी को मोड़क क्षेत्र स्थित दरा से हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि चिन्टू उर्फ असलम शेर खान गुमानपुरा थाने का हार्डकोर एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके खिलाफ गंभीर प्रकृति के कई प्रकरण दर्ज हैं। हत्या के मामले में चिंटू को आजीवन कारावास की सजा हुई थी। लेकिन, वह जमानत पर जेल से बाहर था और लगातार अपराध में सक्रिय रहा। कोटा शहर के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ गंभीर प्रकृति के कई मुकदमें दर्ज हैं।

Read More : पुलिस के शिकंजे में फंसा मोस्ट वांटेड, 1 लाख का इनामी कुख्यात अपराधी असलम उर्फ चिंटू ने किया सरेंडर

जमानत खारिज करवाने कोर्ट पहुंची थी कोटा पुलिस

एसपी पाठक ने बताया कि आरोपी चिंटू के लगातार अपराध में सक्रिय रहने के कारण कोटा शहर पुलिस सुप्रीम कोर्ट व राजस्थान हाईकोर्ट गई थी। पुलिस ने कोर्ट में अपराधी की जमानत खारिज करने के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। जिस पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हाईकोर्ट ने असलम चिंटू की जमानत खारिज कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने 18 जनवरी से तीन सप्ताह यानी 21 दिन में हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर राजस्थान उच्च न्यायालय में पेश करने के आदेश दिए थे।

Read More : कोटा में आधी रात बदमाशों ने ATM पर बोला धावा, पैसे लूट न सके तो मशीन पर उतारा गुस्सा

राजस्थान पुलिस ने घोषित किया था 1 लाख का इनाम

राजस्थान पुलिस के डीजीपी एमएल लाठर की अनुशंसा पर मोस्ट वांटेड असलम शेर खान उर्फ चिंटू की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए का इनाम रखा गया था। साथ ही पुलिस उसके परिजनों पर भी नजर बनाए हुए थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश भी दी जा रही थी। कोटा आईजी रविदत्त गौड़ के आदेश पर एएसपी प्रवीण जैन के नेतृत्व में 6 विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीम ने संभावित स्थानों पर दबिश दी। साथ ही चिंटू के अपराधिक साथियों व निकटवर्ती लोगों से पूछताछ की गई।

Read More : मोस्ट वांटेड पपला गुर्जर नाम बदलकर महाराष्ट्र में रह रहा था महिला मित्र के साथ, कोल्हापुर से किया गिरफ्तार

6 टीमें असलम को तलाशती रही 6 राज्यों में
पुलिस ने असलम की तलाश में राजस्थान में जयपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, झालावाड़ एवं मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, उतरप्रदेश, गुजरात में भी अलग-अलग टीमें भेजी गई लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। इसके बाद तकनीकी सूचनाएं व मुखबिर से चिंटू के दिल्ली के आसपास होने की सूचना मिली। जहां पर दो विशेष टीमें भेजी गई। पुलिस टीम ने दिल्ली, नोयडा व हरियाणा में लगातार दबिश दी। लेकिन, पुलिस की भनक लगते ही वह भागकर महाराष्ट्र, गुजरात की तरफ चला गया। ऐसे में वहां की पुलिस भी लगातार दबिश देती रही। इससे परेशान होकर आरोपी चिंटू लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा ।

दरा से किया गिरफ्तार
एक लाख का इनामी अपराधी असलम उर्फ चिंटू को पुलिस ने तकनीकी संकलन व मुखबिरों की सूचना पर दरा में दबिश देकर गिरफ्तार किया। आरोपी को कोटा लाकर पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!