पानी की एक-एक बूंद को तरसे कोटा के हजारों लोगों का फूटा गुस्सा, मटकियां फोड़ किया प्रदर्शन
– शिवपुरा व श्याम बस्ती में पेयजल किल्लत
– तीन माह से पानी के लिए हो रहे परेशान
TISMedia@Kota. चंबल किनारे बसी शहर की बस्तियों के बाशिंदों को पीने को पानी तक नसीब नहीं हो रहा। पेयजल किल्लत से जूझ रहे शिवपुरा और श्याम बस्ती के लोगों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। बड़ी संख्या में लोग दोपहर को जलदाय विभाग के अकेलगढ़ हैडक्वार्टर पर पहुंचे और नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी विरोध के बाद मुख्य गेट के सामने धरने पर बैठ गए। इस दौरान महिलाओं ने मटकियां फोड़ आक्रोश जताया। प्रदर्शनकारियों में दोनों वार्डों के पार्षद भी शामिल रहे।
Read More : 1500 रुपए के लिए 3 दोस्तों ने अपने साथी को नहर में फेंका
बस्तिवासियों ने आरोप लगाया कि तीन माह से नलों में प्रेशर से पानी नहीं आ रहा। आलम यह है कि दो दिन से नल में एक बूंद पानी तक नहीं आया। पार्षद जितेंद्र सिंह ने बताया कि तीन माह से नलों में कम दबाव से जलापूर्ति हो रही है। कई बार जलदाय विभाग को लिखित में शिकायत दे चुके हैं, इसके बावजूद समाधान नहीं हुआ।
Read More : यहां 40 किमी की दूरी पर टिकी 50 हजार लोगों की जिंदगी!
जलदाय विभाग के एक्सईएन सोमेश ने कहा कि आज पाइप लाइन लीकेज होने की वजह से प्रेशर नहीं आ रहा है। जल्द ही शिवपुरा और श्याम बस्ती में पानी की सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी। लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पानी की सप्लाई सुचारू नहीं होती है, तो 3 दिन बाद में अधिकारियों को ऑफिस में नहीं बैठने दिया जाएगा। अकेलगढ़ वाटर प्लांट के गेट के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे।