DCM फैक्ट्री के नाले से जहरीली गैस का रिसाव, 3 लोग अचेत, इलाके में हड़कम्प
एमबीएस अस्पताल में चल रहा है चपेट में आए लोगों का इलाज
-पूर्व विधायक भी पहुंचे अस्पताल, घायलों की पूछी कुशलक्षेम
TISMedia@Kota.
कोटा. उद्योग नगर थाना क्षेत्र के डीसीएम इलाके में मंगलवार दोपहर को उस वक्त हड़कम्प मच गया जब तीन लोग जहरीली गैस से अचेत हो गए। जिन्हें गंभीर हालत में एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। जहरीली गैस का रिसाव डीसीएम फैक्ट्री द्वारा नाले में छोड़े गए कैमिकल युक्त पानी से होना बताया जा रहा है। पूर्व भाजपा विधायक भवानी सिंह राजावत घायलों की कुशलक्षेम पूछने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने गैस रिसाव को क्षेत्रवासियों के लिए हानिकारक बताया।
Read More : कोटा की ‘मैरीकॉम’ ने फिनलैंड और यूक्रेन को पछाड़ जीता सोना, अफ्रीका में लहराया तिरंगा
लोगों में मची अफरा-तफरी
अस्पताल में भर्ती पीडि़त युवक ने बताया कि दोपहर को वे डीसीएम फैक्ट्री के नाले के पास लघुशंका के लिए गए थे, तभी अचानक फैक्ट्री के नाले से जहरीली गैस का रिसाव होने लगा। जिससे वह अचेत होकर मौके पर ही गिर गया। वहीं, दो अन्य लोग भी थे, जो लडखड़़ा कर नीचे गिर गए। इससे इलाके में हड़कम्प मच गया और लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और अचेतावस्था में पड़े श्रवण, पप्पू और संजय को उठाकर एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं, लाडपुरा के पूर्व भाजपा विधायक भवानी सिंह राजावत भी अस्पताल पहुंचे और हादसे में पीडि़त लोगों की कुशलक्षेम पूछी। कई लोगों ने राजावत से आंखों में जलन व सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत भी की है।
Read More : झालावाड़ का ‘बाबू’ कोटा पुलिस से भिड़ा, हिरासत में लिया तो पहुंचा अस्पताल
कम्पनी मुआवजा दे, नहीं तो आंदोलन के लिए रहे तैयार
पूर्व विधायक राजावत ने कहा कि क्षेत्र में गैस रिसाव बेहद गंभीर है। इस तरह की घटना कंपनी की घोर लापरवाही का नतीजा है। डीसीएम फैक्ट्री प्रबंधन को चपेट में आए लोगों को मुआवजा देना चाहिए। यदि इन्हें मुआवजा नहीं दिया गया, तो वे इसके लिए आंदोलन करेंगे। वहीं, क्षेत्रवासियों के मुताबिक कंपनी से निकलने वाले नाले में अक्सर जानवर मर जाते है, जिस पर कोई ध्यान नहीं देता। कई बार कंपनी के अधिकारियों से शिकायत की लेकिन अनसुनी कर देते हैं।