राजस्थान में कोरोना हुआ बेकाबू, कोटा में फिर लगी धारा 144, पढि़ए, कितने महीने रहेगा असर

कोटा. जयपुर. राजस्थान में सर्दियां बढऩे के साथ ही कोरोना के मामले भी बढऩे शुरू हो गए हैं। ( Coronavirus ) प्रदेश में पहली बार 19 नवम्बर को एक ही दिन में ढाई हजार से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। ( coronavirus positive ) साथ ही 14 जिलों में कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई है। इसी बीच राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सख्ती दिखानी शुरू कर दी है।
Read More: वर्दी पर भारी पड़ी अय्याशी, सब इंस्पेक्टर बना गोल्ड लूट का सरगना, पढि़ए, बेहद चौंकाने वाला खुलासा
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।( Rajasthan CM Ashok Gehlot ) राज्य सरकार ने जिले के सभी जिलाधिकारियों को 21 नवम्बर से धारा-144 लगाने की सलाह दी है। गृह विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को परामर्श जारी कर दिया है। गृह सचिव एनएल मीणा ने आदेश जारी कर सभी जिलों में धारा 144 लागू कराने और इसका सख्ती से पालने कराने की सलाह दी है। इसी की पालना में कोटा कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने जिले में शनिवार सुबह 6 बजे से 20 जनवरी 2021 तक धारा 144 लागू कर दी है।
एक दिन में 2 हजार 762 पॉजिटिव केस
प्रदेश में फिर नए कोरोना मरीजों का रिकार्ड बना है। शुक्रवार को 2 हजार 762 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। वहीं, 14 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 20 हजार 924 हो गई है। वहीं ठीक होने वालों की रफ्तार में कमी आई है। शुक्रवार को 1 हजार 993 मरीज कोरोना से ठीक हुए।
Read More: कोटा में कोचिंग शुरू करवाने को सड़कों पर उतरे शहरवासी, रैली निकाल कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
इन जिलों में आए नए पॉजिटिव
जयपुर 514, जोधपुर 419, अजमेर 211, अलवर 199, भीलवाड़ा 110, बीकानेर 109, कोटा 175, उदयपुर 145, बांवाड़ा 5, बांरा 43, बाड़मेर 37, भरतपुर 45, बूंदी 36, चित्तौडगढ़़ 25, चूरू 39, दौसा 41, धौलपुर 1, डूंगरपुर 42, श्रीगंगानगर 37, जैसलमेर 38, जालौर 28, झालावाड़ 23, झुंझुनूं 49, करौली 33, नागौर 48, पाली 92, प्रतापगढ़ 4, राजसमंद 24, सवाई माधौपुर 25, सीकर 85, सिरोही 35 व टोंक में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।
इन जिलों में हुई कोरोना से मौत
कोरोना से शुक्रवार को जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, चित्तौडगढ़़, चूरू, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, कोटा, नागौर, सीकर व उदयपुर में 1-1 मौत दर्ज की गई।
कलक्टर ने संभाला मोर्चा, कोरोना के खिलाफ दूसरी जंग की तैयारी
कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। ( Coronavirus ) शुरुआती सर्दी में ही पॉजिटिव ( Coronavirus positive Case ) रोगियों की संख्या बढऩे पर जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने चिंता जताई। उन्होंने कि ऐसे समय में जागरूकता व सतर्कता ही बेहतर प्रभावशाली है। नागरिकों की समझाइश करें की कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। बिना मास्क के घरों से बाहर नहीं निकले तथा अनावश्यक कहीं नहीं जाएं। यह बात उन्होंने कोरोना रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा बैठक में कही। जिला कलक्टर ने कहा कि मास्क, सेनेटाइजर व जागरूकता से ही कोरोना को मात दी जा सकती है। इसकी रोकथाम के लिए सभी विभागों को टीम भावना के साथ कार्य करना होगा।
Read More: पूरा शरीर बेजान, फिर भी टॉप किया जेईई मेंस, मिलिए कोटा के स्टीफन हॉकिंस से…
जागरूकता के लिए हो प्रचार-प्रसार
दक्षिण निगम के महापौर राजीव अग्रवाल ने जागरूकता के लिए शहर में प्रचार-प्रसार रथों को जारी रखने, निजी अस्पतालों में भी कोरोना रोगियों की जांच की मॉनिटरिंग करने की बात कही। उत्तर महापौर मंजू मेहरा ने कहा कि अधिकारी व जनप्रतिनिधि मिलकर विभिन्न इलाकों में स्वप्रेरणा से आम लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाएं।