कोटा में कोचिंग शुरू करवाने को सड़कों पर उतरे शहरवासी, रैली निकाल कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
कोटा. शहर में स्कूल व कोचिंग शुरू करने की मांग को लेकर शहरवासी अब सड़कों पर उतर आए। कोटा बचाओ संघर्ष समिति के बैनर पर लोगों ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। बाद में जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा। समिति सदस्यों ने कहा कि कोटा की अर्थव्यवस्था कोचिंग संस्थानों में पढऩे वाले स्टूडेंट्स के माध्यम से चलता है। कोरोना संक्रमण के चलते मार्च माह से ही कोचिंग संस्थान बंद है, जिसे 8 माह से ज्यादा का समय हो गया। इसका असर कोचिंग, हॉस्टल, मैस बंद हो गए। साथ ही फुटकर विक्रेता चाय-पौहे बेचकर परिवार पालने वाले बेरोजगार हो गए। शहर में करीब एक लाख से अधिक लोगों का परिवार कोचिंग संस्थान बंद होने से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।
कैसे चुकाए बैंक की किश्त
हॉस्टल संचालकों ने बताया कि कोचिंग संस्थान बंद होने से स्टूडेंट्स भी कोटा से चले गए। इससे हॉस्टल खाली हो गए। ऐसे में बैंकों की किश्ते चुकाना चुनौती बन गया। लोग गांवों में पलायन को मजबूर हो गए। हालात यह हो गए कि परिवार चलाने के लिए मजदूरी करनी पड़ रही है।
असमंजस की बनी स्थिति
कोचिंग संस्थानों में विद्यार्थी व अभिभावक फोन कर कब से कोचिंग शुरू होने की बात पूछते हैं। संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा। स्टूडेंट्स और पेरेन्ट्स आने को तैयार हैं लेकिन सरकार द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के कारण वे भी असमंजस में है। ऐसे में सरकार को जल्द कोचिंग शुरू करने की घोषणा करनी चाहिए ताकि कोटा शहरवासियों को ही नहीं बल्कि पूरे देश के स्टूडेंट्स और पेरेन्ट्स को राहत मिल सके। स्टूडेंट्स की पढ़ाई शुरू हो सके और शहरवासियों को रोजगार मिल सके।
Read More: पूरा शरीर बेजान, फिर भी टॉप किया जेईई मेंस, मिलिए कोटा के स्टीफन हॉकिंस से…
संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि शहर के विभिन्न संगठनों, कोचिंग संचालकों, हॉस्टल, पीजी, मैस संचालक, व्यापारिक संस्थाएं, ऑटो चालक यूनियन, फुटकर व्यवसायियों ने कोचिंग क्लासेज शुरू करने के लिए समय-समय पर मांग उठाई लेकिन हर बार कोई न कोई आश्वासन देकर मामला शांत कर दिया गया। अब कोटा के हॉस्टल संचालकों द्वारा कोटा बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया है। हॉस्टल्स में आइसोलेशन एरिया जैसी सभी जरूरतें पूरी की जाएंगी। राज्य सरकार जल्द कोचिंग व स्कूल में क्लासरूम शुरू करना चाहिए।