कोटा एसीबी की डूंगरपुर में बड़ी कार्रवाई : परिवहन विभाग में घूसखोरी का पर्दाफाश, 2.50 लाख जब्त

– परिवहन एसआई समेत 5 जने गिरफ्तार

कोटा. डूंगरपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ( Anti Corruption Bureau ) ने गुरुवार देर रात डूंगरपुर जिले के रतनपुर चेकपोस्ट पर कार्रवाई कर परिवहन विभाग में चल रही घूसखोरी का पर्दाफाश किया है। मामले में कोटा एसीबी ( kota ACB ) ने एक परिवहन उप निरीक्षक और 3 गार्ड व 1 दलाल को गिरफ्तार किया। इनके पास से 2 लाख 50 हजार से ज्यादा की राशि जब्त की है। एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि जिला परिवहन अधिकारी कर संग्रह केंद्र रतनपुर चेकपोस्ट पर लगातार वाहन चालकों से अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही थी। इस पर कार्रवाई करने के लिए अतिरिक्त महानिदेशक एमएन दिनेश को निर्देश दिए।

 

 

Read More: कोटा में सेक्स रैकेट का भाण्डाफोड: लैंडमार्क सिटी के स्पा में चल रहा था देह व्यापार

उन्होंने कोटा एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक अजीत बगडोलिया, रमेशचंद आर्य व ज्ञानचंद मीणा को लेकर विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की। टीम ने गुरुवार रात 8 बजे रतनपुर चेक पोस्ट पर परिवहन विभाग के उडऩदस्ते के एक गार्ड को ट्रक चालक से अवैध रूप से राशि वसूलते रंगे हाथ दबोचा। साथ ही चेकपोस्ट-1 और 2, पर जांच की तो परिवहन उपनिरीक्षक छगन मेघवाल और दलालों के पास से 2 लाख 50 हजार की राशि जब्त की। गुरुवार देर रात तक एसीबी टीम जांच में जुटी रही और 5 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है।

Read More: घर लौट रहे बुजुर्ग को ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत से राहगीरों का कांपा कलेजा

इन्हें किया गिरफ्तार
ट्रक चालकों से अवैध वसूली के मामले में एसीबी ने खिंवाड़ा पाली निवासी परिवहन उपनिरीक्षक छगन मेघवाल, गैहरी अलवर निवासी गार्ड जितेन्द्र सिंह, तिलक विहार गोकुलपुरा जयपुर निवासी महिपाल सिंह, डूडिया नागौर निवासी पूरन सिंह व एक दलाल जादोज सीकर निवासी नेपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में दलाल जैसावोरा जयपुर निवासी राजपाल सिंह, पाली के गार्निया निवासी दीपक सिंह, बिछीवाड़ा निवासी जयंतीलाल दमोनी प्राइइवेट सहायक को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!