दिवाली पर कोटा पुलिस की अनूठी पहल, मिठाई के साथ बांटी खुशियां
कोटा. परिवार व सगे संबंधियों के बिना हर त्योहार अधूरा सा है। हम कहीं भी हों लेकिन पर्व एकसाथ मनाने की हसरत लिए अपनों के बीच पहुंच ही जाते हैं। दिवाली हो या ईद खास लम्हों को यादगार बनाने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं और खुशनुमा फिजा के बीच यादगार पल के साक्षी बनते हैं। इसका श्रय उन जवानों को जाता है जो हमारी खुशियों के लिए अपनी खुशियों को कुर्बान कर देते हैं। फिर भी उनके चेहरों पर शिकन तक नहीं होती। फिजा में सौहार्द की महक बरकरार रखने के लिए हमारे जवान मुस्तैदी से शहर के चप्पे चप्पे पर तैनात हैं। ताकि, हमारी खुशियों में कोई खलल न हो।
Read More: हत्या का सनसनीखेज खुलासा: 10 किलो के पत्थर से सिर कुचला, फिर खून से सनी लाश के पास सो गया
दीपावली पर शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कोटा शहर पुलिस ने माकूल बंदोबस्त किए हैं। हर जगह पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए। पुलिस बल में ऐसे जवान शामिल हैं जो दूसरे जिलों से हैं। पर्व पर अपने घर-परिवार से दूर कोटावासियों की सुरक्षा में मुस्तैद हैं। ऐसे जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक रवि गौड़ व शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने जवानों को मिठाई देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी। साथ ही उनका हौसला बुलंद किया।