तलाक की खबरों के बीच टीना डाबी का तबादला, शादी के बाद सुर्खियों में थी आईएएस अफसर

जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण ( coronavirus ) के बढ़ते खतरे के बीच गहलोत सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर व पोस्टिंग का आदेश जारी किया है। ( Transfer of IAS officers ) इस सूची में तलाक की अर्जी देने वाली टीना डाबी ( IAS Tina Dabi ) का भी नाम शामिल है। टीना डाबी के साथ ही आईएएस नीलाभ सक्सेना, निशांत जैन और अमित यादव का नाम शामिल है।

Read More: रिश्तों का कत्ल: जवान बेटे की हत्या और लाश ठिकाने लगाने में प्रेमी का दिया साथ, मां और भाई गिरफ्तार

इन अफसरों को मिली जिम्मेदारी
नीलाभ सक्सेना को भिवाड़ी एकीकृत विकास प्राधिकरण बोर्ड उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ के रूप में स्थानांतरित और नियुक्त किया है। निशांत जैन को राजस्थान पर्यटन विभाग जयपुर निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। टीना डाबी, सीईओ, जिला परिषद सह अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस और मुख्य परियोजना अधिकारी, श्रीगंगानगर को संयुक्त सचिव, वित्त (कर) विभाग के रूप में नियुक्त किया गया है। अमित यादव, सीईओ, जिला परिषद सह अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस और मुख्य परियोजना अधिकारी, भरतपुर को नगर आयुक्त, जोधपुर (दक्षिण), जोधपुर के पद पर नियुक्त किया गया है।

Read More: विदेशी शराब का शौकिन रिटायर्ड आरएएस अफसर निकला जमीनों का दलाल, एसीबी ने दबोचा

जयपुर फैमिली कोर्ट में टीना डाबी ने दी तलाक की अर्जी

सिविल सर्विस परीक्षा की टॉपर रही टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने बैच के अतहर आमिर के साथ शादी की थी। युवा दंपती ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की है। टॉपर टीना डाबी और उनके पति अतहर आमिर ने जयपुर के फैमिली कोर्ट-1 में तलाक की अर्जी दायर कर दी है। अजऱ्ी में कहा गया है कि हमारे विचार नहीं मिलते। इसलिए हम आगे साथ नहीं रह सकते। ऐसे में कोर्ट हमारी शादी को शून्य घोषित करें। गौरतलब है कि दोनों 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में टीना वित्त विभाग में संयुक्त सचिव और आमिर सीईओ ईजीएस के पद पर कार्यरत हैं। 2018 में दोनों की शादी काफी चर्चित रही थी और इस बार कोर्ट में तलाक की अर्जी देने पर फिर से सुर्खियों में है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 की टॉपर रही। उन्होंने अप्रेल 2018 में अतहर से शादी की थी। कश्मीर के अतहर ने यूपीएससी परीक्षा 2015 में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!