राजस्थानः 24 जिलों में कोरोना ने निगले 62 लोग, सीएम के जिले जोधपुर में सबसे ज्यादा 18 की मौत

कोटा में 1121 नए कोरोना पॉजिटिव, 5 लोगों की मौत, झालावाड़ और बारां में भी कोरोना का दोहरा शतक

  • बुधवार को राजस्थान में मिले 14,622 नए कोरोना पॉजिटिव
  • 3765 लोगों ने दी कोरोना को मात, अस्पतालों से हुए डिस्चार्ज

कोटा. राजस्थान के सभी जिले न सिर्फ कोरोना की चपेट में आ गए हैं, बल्कि 24 जिलों में तो कोरोना ने बुधवार को 62 लोगों की जिंदगी छीन ली। सूबे में सबसे बुरे हालात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जनपद जोधपुर की हो चुकी है। जहां बुधवार को एक साथ 18 लोगों ने दम तोड़ दिया। जबकि राजधानी जयपुर और शिक्षा नगरी कोटा में 5-5 लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः नासिक में ऑक्सीजन सिलेंडर हुआ लीक, 30 मिनट में 22 लोगों की मौत 

14622 नए पॉजिटिव
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में बुधवार को 14 हजार, 6 सौ, बाईस (14,622) नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जिसके बाद राजस्थान में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 96,366 हो गए। हालांकि गनीमत यह रही कि कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले 3,765 लोगों को अस्पतालों से बुधवार को डिस्चार्ज किया गया।

यह भी पढ़ेंः सेना ने जनता के लिए खोले अपने अस्पतालों के दरवाजे, 63 छावनियों में मिलेगा आम लोगों को इलाज 

मौत से कांपा जोधपुर
राजस्थान में बुधवार को कोरोना की चपेट में आने से 62 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में सबसे ज्यादा 18 कोरोना मरीज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जनपद जोधपुर के बाशिंदे थे। बुधवार को राजस्थान के सिर्फ 9 ही जिले ऐसे थे जिनमें किसी कोरोना संक्रमित ने दम नहीं तोड़ा। नहीं तो 24 जिलों में कोरोना किसी न किसी को निगल गया। बुधवार को उदयपुर में 8, कोटा और जयपुर में 5-5, झालावाड़ और बीकानेर में 3-3, बाड़मेर और चित्तौड़गढ़ में 2-2, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, चुरु, डूंगरपुर, गंगानगर, जालौर, झुंझनू, नागौर, पाली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टौंक और सिरोही में 1-1 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः डबल डोज के बाद भी कोरोना डे केयर सेंटर इंचार्ज पॉजिटिव, कुंभ से लौटे दंपति का टूटा दम 

दिनों दिन बढ़ रहा संक्रमण
राजस्थान के 33 में से 33 जिले इस समय कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। सबसे ज्यादा बुरे हालात राजधानी जयपुर के हो रहे हैं। यहां बुधवार को भी सबसे ज्यादा 3101 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि जोधपुर में 1523, कोटा में 1121, उदयपुर में 1101,  अजमेर में 345, अलवर में 915, बांसवाड़ा में 201, बारां में 265, बाड़मेर में 199, भरतपुर में 115, भीलवाड़ा में 659, बीकानेर में 603, बूंदी में 81, चित्तौड़गढ़ में 214, चुरू में 428, दौसा में 272, धौलपुर में 179, डूंगरपुर में 301, गंगानगर में 114, हनुमानगढ़ में 199, जैसलमेर में 75, जालौर में 98, झालावाड़ में 203, झुंझनू में 75, करौली में 108, नागौर में 111, पाली में 171, प्रतापगढ़ में 52, राजसमंद में 273, सवाई माधोपुर में 402, सीकर में 601, टौंक में 134 और सिरोही में 380 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!