राहत : राजस्थान में एक ही दिन में स्वस्थ हो गए 17,667 कोरोना मरीज
प्रदेश में शनिवार को मिले 17,987 नए पॉजिटिव, 160 लोगों की मौत

जयपुर. राजस्थान में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। संक्रमण दर की रफ्तार के साथ मौतों का आंकड़ा भी भयावह होता जा रहा है। लेकिन, इन सबके बीच एक राहतभरी खबर भी है। 24 घंटे में जितने कोरोना संक्रमित मरीज मिले लगभग उतने ही मरीज ठीक हो गए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को प्रदेश में 160 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जबकि, 17,987 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं 17,667 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं। अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,99,307 हो गई है।
Read More : पुलिस ने बजाया शादियों का बैंड, मुहूर्त निकलने के बाद भी कंवारे रह गए 72 जोड़े
कहां कितने मिले पॉजिटिव
अजमेर में 487, अलवर में 1003, बांसवाड़ा में 161, बारां में 238, बाड़मेर में 318, भरतपुर में 309, भीलवाड़ा में 355, बीकानेर में 505, बूंदी में 124, चित्तौडगढ़़ में 684, चुरू में 638, दौसा में 404, धोलपुर में 290, डूंगरपुर में 389, गंगानगर में 99, हनुमानगढ़ में 227, जयपुर में 4202, जैसलमेर में 402, जालौर में 172, झालावाड़ में 371, झूंझुनू में 370, जोधुपर में 1852, करौली में 181, कोटा में 748, नागौर में 201, पाली में 345, प्रतापगढ़ में 201 और राजसंमद में 255 लोग पॉजिटिव मिले हैं।
Read More : अब मंत्री ने ही घेरी गहलोत सरकार, बोले-लूट रहे प्राइवेट अस्पताल
कहां कितनी मौतें
अजमेर में 3, अलवर में 3, बांसवाड़ा में 3, बाड़मेर में 2, भरतपुर में 3, भीलवाड़ा में 4, बीकानेर में 10, चित्तौडगढ़़ में 5, चुरू में 2, दौसा में 1, धोलपुर में 1, गंगानगर में 3, जयपुर में 53, झालावाड़ में 6, झूंझुनू में 1, जोधुपर में 19, करौली में 2, कोटा में 8, नागौर में 2, राजसंमद में 3 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।