राजस्थान: कोरोना से 24 घंटे में 25 मौतें, कोटा में 683 पॉजिटिव, 10 इलाकों में लगा कर्फ्यू

राज्य में एक ही दिन में मिले 5771 पॉजिटिव, जयपुर में हालात बेकाबू

जयपुर. राजस्थान में कोरोना कोहराम मचा रहा है। ( Corona Outbreak in Rajasthan ) अप्रेल माह के शुरुआती 12 दिन डरावने साबित हो रहे हैं। तेजी से बढ़ रही संक्रमण दर की रफ्तार चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग की सांसें फुला रही है। सरकार के कोरोना रोकथाम के सभी प्रयास विफल होते नजर आ रहे हैं। बेकाबू हो चुका संक्रमण अब मौत बनकर टूट रहा है। प्रदेश में सोमवार को एक ही दिन में 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 24 घंटे में 5771 नए पॉजिटिव केस मिलने से हड़कम्प मचा हुआ है। ( Corona New Positive Case in Rajasthan ) राजस्थान में जयपुर की हालात सबसे बूरी है। राजधानी में हर दिन कोरोना महाविस्फोट हो रहा है। सोमवार को यहां 961 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि, उदयपुर में 709, कोटा 683 और जोधपुर में 628 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, राजस्थान में 36441 एक्टिव केस हो गए हैं। रिकवरी की बात करें तो 24 घंटों में सिर्फ 1291 मरीज ही रिकवर हो पाए हैं।

Read More : देश में कोरोना का तांडव: 24 घंटे में डेढ़ लाख से ज्यादा पॉजिटिव, एक्टिव केस 12 लाख के पार

इन 13 जिलों में बेकाबू हुआ कोरोना
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से सोमवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार 4 जिलों में हालत भयावह है। इन जिलों में आंकड़ा 600 को पार कर गया है। इनमें सबसे खतरनाक हालात जयपुर के हैं। यहां 961 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं, उदयपुर में 709, कोटा में 683, जोधपुर में 628, अलवर में 327, भीलवाड़ा में 296, डूंगरपुर में 223, सिरोही में 185, अजमेर में 172, पाली में 144, राजसमंद में 139, बीकानेर में 136 और चित्तौडगढ़़ में 121 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं।

इन जिलों में आंकड़ा 100 से कम
बारां में 120, सीकर में 87, हनुमानगढ़ 86, झालावाड़ 76, जालौर 73, नागौर 65, भरतपुर 62, धौलपुर 54, बाड़मेर 52, करौली 47, सवाईमाधोपुर 44, दौसा 39, टोंक 37, बूंदी 32, चूरू 28, श्रीगंगानगर 25, प्रतापगढ़ 23, झुंझुनूं 19, जैसलमेर से 16 नए पॉजिटिव मिले हैं।

Read More : छबड़ा हिंसा : आंखों के सामने लुटती रही दुकानें और हम दूर खड़े देखते रहे, पढि़ए व्यापारियों की आंखों देखी

यहां मौत बनकर टूटा कोरोना
उदयपुर में 5, जोधपुर में 5, जयपुर में 3, बीकानेर में 2, नागौर में 2, कोटा 1, अजमेर 1, बांसवाड़ा 1, चित्तौडगढ़़ 1, श्रीगंगानगर 1, हनुमानगढ़ 1, करौली 1 और बांसवाड़ा में एक मरीज की मौत हुई है।

राजस्थान में 36441 एक्टिव केस
राजस्थान में एक्टिव केस तेजी से बढ़ते हुए अब रेकॉर्ड 36441 तक पहुंच गए हैं। 24 घंटे में ही 4455 एक्टिव मामले बढ़े हैं। जयपुर में 6627 और जोधपुर में 5004 एक्टिव केस हैं। जबकि, कोटा में यह आंकड़ा कुछ ही दिनों में 3312 पर पहुंच गया है।

Read More : कोरोना खौफ के बीच कैफे में चल रही थी रंगारंग पार्टी, पुलिस ने संचालक को किया गिरफ्तार

कोटा के 10 इलाकों में कर्फ्यू
लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव केसों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को शहर के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं। इनमें थाना बोरखेड़ा, विज्ञान नगर, महावीर नगर, कुन्हाड़ी, गुमानपुरा, भीमगंजमंडी,आरकेपुरम, थाना उद्योग नगर, दादाबाड़ी तथा कैथूनीपोल थाना क्षेत्र शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!