राजस्थान में कोरोना बेकाबू : कोटा में रिकॉर्ड तोड़ 280 पॉजिटिव मिले
प्रदेश में एक ही दिन में मिले 2429 पॉजिटिव केस, 12 लोगों की मौत
जयपुर. राजस्थान में कोरोना बेकाबू हो गया है। प्रदेश के 33 जिलों में से 6 जिलों के हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। यहां कोरोना ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले। राजस्थान में सोमवार को 2429 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा राजधानी जयपुर में 528 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, जोधपुर में 320 तथा कोटा में 280 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। जबकि, एक ही दिन में सर्वाधिक 12 मौतें दर्ज की गई है। इसके अलावा एक्टिव केस भी बढ़कर 14768 हो चुके हैं।
Read More : कोरोना कहर : कोटा के 7 इलाकों में कर्फ्यू, पुलिस ने सीमाएं की सील
इन 6 जिलों में आउट ऑफ कंट्रोल हुआ संक्रमण
सोमवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सबसे ज्यादा
528 पॉजिटिव केस जयपुर में मिले हैं। वहीं, जोधपुर में 320, कोटा 280, उदयपुर 198, डूंगरपुर 124, चित्तौडगढ़़ में 113 लोग संक्रमित हुए हैं।
Read More : 5 अप्रैल: दुनिया में पहली बार कम्युनिस्टों ने लोकतांत्रिक तरीके से हासिल की थी सत्ता
इन जिलों में आंकड़ा 100 से कम
अलवर 83, राजसमंद 83, सिरोही 71, पाली 68, भीलवाड़ा 63, बांसवाड़ा 58, नागौर 46, अजमेर 45, बीकानेर 43, सीकर 35, झालावाड़ 34, जालौर 32, हनुमानगढ़ 30, भरतपुर 25, श्रीगंगानगर 25, बूंदी 19, बारां 17, बाड़मेर 17, प्रतापपगढ़ 14, दौसा 13, टोंक 12, जैसलमेर 10, सवाईमाधोपुर 9, झुंझुनूं 7, चूरू 4, करौली 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि, धौलपुर से नए मरीजों की संख्या शून्य दर्ज की गई।
Read More : 100 की रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन के आगे कूदे युवक-युवती, उड़े चिथड़े
इन 8 जिलों में 12 मौत
एक ही दिन में इन 8 जिलों में सर्वाधिक 12 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा 3 मौतें अजमेर जिले में हुई है। जबकि, जयपुर में 2, अलवर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, सीकर और उदयपुर में 1-1 मौत दर्ज की गई है।